मौजूदा समय में जितने काम है ऑनलाइन किए जाते हैं, उन हर काम के लिए एक ना एक ऐप बनाई गई है. अब एक ही स्मार्टफोन में उन सभी ऐप्स को डाउनलोड कर देने से स्पेस कम होता है और फोन हैंग होने लगता है. लेकिन अगर हम आपको बता रहे हैं कि आप 12 सरकारी काम एक ऐप के जरिए ही कर सकते हैं, यानी कि एक ऐप को डाउनलोड कीजिए और उसी के जरिए घर बैठे सारे काम करिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आप Umang ऐप के जरिए ईपीएफओ (EPFO), पैन (PAN) समेत कई सारे काम घर बैठे ही कर सकते हैं. अब अलग-अलग सरकारी काम के लिए आपको अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

Umang App के जरिए कर सकते हैं ये काम

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पैन सेवा (PAN Seva)
  • डिजिलॉकर (Digilocker)
  • आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana)
  • पीएफ बैलेंस चेक (PF Balance Check)
  • एनपीएस की डिटेल (NPS Details)
  • पानी और बिजली बिलिंग सर्विस (Water and electricity Service)
  • भारत गैस सर्विस (Bharat Gas Service)
  • एम-किसान सर्विस (M-kisan Service)
  • सीबीएसई (CBSE)
  • एआईसीटीई (AICTE)
  • एकेपीएस (AKPS)
  • इनकम टैक्स (Income Tax)

Umang ऐप में कैसे करें रजिस्टर

  • गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करें
  • ऐप खोलें और खुद को रजिस्टर करने के लिए डिटेल दर्ज करें
  • मोबाइल नंबर वैरिफाई करें, OTP को ऐप में डालें
  • अब आपको m-PIN सेट करना होगा, इसके बाद आप रजिस्टर हो जाएंगे
  • अब उमंग ऐप के जरिए आप सभी सर्विसेज का घर बैठे आनंद ले सकेंगे