5G spectrum auctions: देश में 5G टेक्नोलॉजी को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है. दूरसंचार विभाग के एक टॉप ऑफिशियल ने गुरुवार को बताया कि 5G सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने प्रस्तावित नीलामी के लिए स्पेक्ट्रम की कीमत के लिए एक परामर्श पत्र (consultation paper) जारी किया है जिससे 5जी सेवाओं का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है.

अगले साल की शुरुआत में हो सकती है नीलामी

टेलीकॉम सेक्रेटरी के राजारमन (Telecom Secretary K Rajaraman) ने एक वर्कशॉप के दौरान कहा कि 5G में हमें काफी अवसर मिलने वाला है और 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले साल की शुरुआत में होने वाली है. 

राज्य के स्वामित्व वाले टेलीकॉम रिसर्च एंड डेवलपमेंट संगठन C-DoT ने एक बयान में कहा, "उन्होंने C-DoT को भारतीय कंपनियों,  स्टार्ट-अप्स और एकेडिमिया के सहयोग से 5G और 6G के जल्द क्रियान्वयन में एक्टिव लीडरशिप लेने का आह्वान किया है."

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

वर्कशॉप का उद्देश्य उद्योग, अनुसंधान एवं विकास, शिक्षा जगत, स्टार्ट-अप और MSME सहित विभिन्न हितधारकों को एक साझा मंच पर लाना था ताकि स्वदेशी विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र की ताकत और कमजोरियों पर विचार-विमर्श किया जा सके और प्रभावी प्रौद्योगिकियों पर तेजी से काम किया जा सके. 

ये वर्कशॉप भारतीय विनिर्माण और स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र द्वारा दूरसंचार के विविध क्षेत्रों में C-DOT की अनुसंधान और विकास विशेषज्ञता का लाभ उठाने पर केंद्रित थी.