टाटा डिजिटल लिमिटेड (Tata Digital Limited) ने गुरुवार को ऑनलाइन फार्मा स्टार्टअप 1MG (1MG Technologies) में मेज्‍योरिटी स्‍टेक खरीदने का ऐलान किया है. हालांकि अभी तक कंपनी ने डील कितने में की है, इस बात का खुलासा नहीं किया है. गौरतलब है कि टाटा ग्रुप एक सुपर ऐप डेवलप करने में लगा हुआ है. उस लिहाज से यह निवेश महत्वपूर्ण है. इससे पहले टाटा डिजिटल ने क्योरफिट हेल्थकेयर (CureFit Healthcare) में लगभग 550 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें टाटा ग्रुप ने क्योरफिट (CureFit) के साथ BigBasket जैसी कंपनियों में भी निवेश किया है. कंपनी ने कहा कि, ' टाटा ग्रुप (Tata Group) का मक्सद 1एमजी में उसका निवेश एक डिजिटल इकोसिस्टम बनाने का है. टाटा डिजिटल ने कहा कि ई-फार्मेसी, ई-डायग्नोस्टिक और टेली-परामर्श इस पारिस्थितिकी तंत्र के महत्वपूर्ण खंड हैं, जो सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में शामिल हैं.

रिलायंस को कड़ी टक्कर देगी ये डील

टाटा डिजिटल के सीईओ प्रतीक पाल ने एक बयान में कहा, ‘1एमजी में निवेश से ई-फार्मेसी और ई-डायग्नोस्टिक के क्षेत्र में बेहतर ग्राहक अनुभव और हाई क्वालिटी वाले हैल्थ केयर प्रोडक्ट्स और सेवाएं मुहैया कराने की टाटा की क्षमता को मजबूती मिलेगी.' 1एमजी के सह-संस्थापक और सीईओ प्रशांत टंडन ने कहा कि, 'टाटा का निवेश कंपनी की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. 1MG की स्थापना 2015 में हुई थी और आज यह ई-हेल्थ सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है.'

टाटा के इस दाव से रिलायंस को कड़ी टक्कर मिलेगी. भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सहायक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने डिजिटल फार्मा मार्केट प्लेस नेटमेड्स (Netmeds) के मेजॉरिटी शेयर को टेकओवर किया है. विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड (Vitalik Health Private Limited) और इसकी सहायक कंपनियां सामूहिक रूप से नेटमेड्स (Netmeds) के रूप में पहचानी जाती हैं. रिलायंस ने इसमें बहुलांश हिस्सेदारी लगभग 620 करोड़ रुपये में खरीदी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें