आज के दौर में सोशल मीडिया आपके हर काम के लिए एक जरूरी माध्यम बन गया है. अब सोशल मीडिया के बिना जिंदगी के बारे में सोचना अधूरा लगता है, लेकिन कभी-कभी ये सोशल मीडिया ऐप ही चिंता का कारण बन जाती हैं और हम इससे दूर भागने लगते हैं. लेकिन व्हाट्सऐप आपकी ऐसी ही चिंताओं को दूर करने का काम करती है और नए अपडेट्स करती रहती है. हाल ही में व्हाट्सऐप ने ऐसा फीचर शुरू किया है, जो आपकी अनजान लोगों से दूर रहने या उनसे बात ना करने की आदत को और आसान बना देगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक नया फीचर जारी किया है, जिसे एनेबल करके आप नए मैसेज को भी नहीं देख पाएंगे. अगर आपने किसी चैट को आर्काइव किया हुआ है तो व्हाट्सऐप आपको मौका दे रहा है कि अब उस चैट से कोई नया मैसेज आने पर भी वो आपको नहीं दिखेगा. ऐसा करने से अब आप अपने व्हाट्सऐप के इनबॉक्स को और कंट्रोल तरीके से चला पाएंगे और आर्काइव चैट फोल्डर को और अच्छे तरीके से ऑर्गनाइज कर पाएंगे.

 

 

 

व्हाट्सऐप का नया फीचर आज से ही शुरू हो जाएगा. इस फीचर को लेकर कई यूजर्स पहले से ही व्हाट्सऐप से मांग कर रहे थे कि आर्काइव चैट फोल्डर में अगर किसी का मैसेज आता है, तो उसे मैन चैट में ना आने दिया जाए. व्हाट्सऐप ने एक बयान के जरिए इसकी जानकारी दी. 

क्या है नया फीचर

व्हाट्सऐप के नए फीचर के जरिएअब आर्काइव मैसेज में अगर कोई नया मैसेज आता है तो वो चैट मैन फोल्डर में नहीं दिखेगी. लेकिन अगर आप आर्काइव चैट फोल्डर में जाकर देखेंगे तो आपको वहां सभी मैसेज दिखेंगे. ये नए मैसेज तब तक आपको मैन चैट में नहीं दिखेंगे, जबतक आप खुद उस चैट को अनआर्काइव नहीं करते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

नए फीचर को लॉन्च करने की बताई वजह

व्हाट्सऐप ने एक बयान के जरिए इस नए फीचर को लॉन्च करने की वजह बताई है. बयान के मुताबिक, हम जानते हैं कि हर कुछ हमेशा आपके सामने या केंद्र में नहीं होगा. हम ये भरोसा दिलाना चाहते हैं कि व्हाट्सऐप हमेशा निजी और सुरक्षित प्लेस रहेगा, जहां आप केवल उन्हीं लोगों से बात करोगे जो आपके लिए बेहद खास और अहम हैं. व्हाट्सऐप कई सालों से इस नए फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी. साल 2019 में व्हाट्सऐप ने बेटा वर्जन में इस फीचर को लॉन्च भी किया था लेकिन बाद में हटा दिया था.