Snapchat Down: सोशल मीडिया यूजर्स के लिए समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. अभी कुछ समय पहले ही फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया एप कुछ समय के लिए डाउन हो गए थे. आज फिर एक और बेहद पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट (Snapchat Down) में यूजर्स ने खामी की शिकायत की है.

दुनियाभर में यूजर्स को हुई परेशानी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने स्नैप फीचर के लिए बेहद लोकप्रिय स्नैपचैट को इस्तेमाल करने में बुधवार की शाम से दुनियाभर के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. स्नैपचैट के डाउन (Snapchat Outage) होने की वजह से दुनियाभर में यूजर्स न तो कोई स्नैप भेज पा रहे थे और न ही मैसेज. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

स्नैपचैट ने इस आउटेज पर प्रतिक्रिया देते हुए माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, "हम जानते हैं कि कुछ स्नैपचैटर्स को अभी एप का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम इस मामले को देख रहे हैं."

 

स्नैपचैट के डाउन (Snapchat Down) होने के बाद से दुनियाभर में इसके यूजर्स ने ट्विटर पर कंपनी से शिकायत करना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में करीब 34 हजार से अधिक ट्वीट्स के साथ #snapchatdown ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा था. 

फेसबुक भी हुआ था डाउन

गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने 4 और 5 अक्टूबर की रात फेसबुक (Facebook down), इंस्टग्राम (Instagram down) और व्हाट्सएप (WhatsApp Down) को भारी तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा था. करीब 7 घंटे तक दुनिभार में यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. मार्क जुकरबर्ग को इस आउटेज के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा था.