एयरटेल (Airtel) ने एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) लॉन्च किया है. इस प्लान में Rs 289 में 1.5GB हाई-स्पीड डेली डेटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited Voice Calling)  सपोर्ट है. नए प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ Zee5 प्रीमियम (Zee 5 Premium) की सुविधा भी शामिल है. रु289 प्रीपेड प्लान के अलावा टेल्को ने एक 79 टॉप-अप वाउचर भी रोलऑउट किया है. जो 30 दिनों के लिए Zee5 प्रीमियम सबस्क्रिप्शन भी प्रदान करता है. Zee5 सामान्य रूप से 99 रुपए एक महीने के लिए चार्ज करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राहकों को रु 289 एयरटेल प्रीपेड प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा एक्सेस और 100 एसएमएस संदेशों के अलावा अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलते हैं. इस योजना में Zee5 प्रीमियम की पहुंच भी शामिल है और साथ ही एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम सबस्क्रिप्शन के साथ बंडल किया गया है, जो 400 से अधिक लाइव टीवी चैनलों और विभिन्न फिल्मों की पेशकश करता है. इस योजना में Shaw Academy के माध्यम से एक साल के लिए Wynk म्यूजिक का इस्तेमाल और मुफ्त ऑनलाइन कोर्स भी हैं. इसके अलावा, यह वर्तमान में एयरटेल साइट पर दिखाई दे रहा है.

2018 में एयरटेल ने 1GB डेटा और 48 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग लाभ के साथ 289 प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था. 289 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान के अलावा एयरटेल रुपये 79 टॉप-अप वाउचर भी लाया है जो विशेष रूप से 30 दिनों की वैधता के साथ Zee5 प्रीमियम की पेशकश के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. नया टॉप-अप एयरटेल थेंक्स ऐप (Airtel Thanks App) पर डिजिटल स्टोर सेक्शन के माध्यम से उपलब्ध होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

मई में, Airtel ने Zee5 के साथ अपनी पाटर्नशिप में 149 और उससे अधिक अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान के साथ ओवर-द-टॉप (OTT) सेवा के लिए मुफ्त एक्सेस प्रदान करने के लिए अपनी साझेदारी का विस्तार किया. हालांकि, यह प्रमोशनल ऑफर 12 जुलाई तक उपलब्ध है.