राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने नमामि गंगे कार्यक्रम के लिये एक डिजिटल मुहिम चलाने को लेकर रिलायंस जिओ के साथ समझौता किया है. एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गयी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किया गया समझौता

मिशन ने एक बयान में कहा, ‘‘गंगा को स्वच्छ रखने के संबंध में संदेश भेजने के लिये रिलायंस जिओ नेटवर्क के साथ डिजिटल भागीदारी की गयी है और इस संबंध में जिओ नेटवर्क के साथ समझौता किया गया है.’’

रिलायंस जीओ करेगा ये काम

इस समझौते के तहत रिलायंस जिओ अपने बड़े उपभोक्ता नेटवर्क को एसएमएस के जरिये ‘स्वच्छ गंगा’ संदेश तथा पुश नोटिफिकेशन के जरिये डिजिटल बैनर भेजेगी. इन संदेशों की सामग्री मिशन मुहैया कराएगा.

कुंभ एम में गंगा गाना डाला है

रिलायंस जिओ ने जियोफोन उपभोक्ताओं के लिये अपने कुंभ एप में ‘गंगा गान’ डाला है. जिओ के एक प्रतिनिधि ने बताया कि पांच करोड़ से अधिक जिओ फोन उपभोक्ता एप के अन्य फीचरों समेत ‘गंगा-गान’ का इस्तेमाल कर रहे हैं.