Jio Rs 98 Recharge Plan: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने पॉपुलर रहे 98 रुपए के प्रीपेड प्लान को फिर से मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी ने इसे पिछले साल मई में बंद कर दिया था. रिलायंस जियो के 98 रुपये के प्लान में हालांकि कस्टमर्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट नहीं मिलेगा. यहां तक कि कंपनी ने इसकी पहले वाली 28 दिनों की वैलिडिटी को भी घटाकर कम कर दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है

98 रुपए के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है. इतना ही नहीं आपको जियो ऐप का एक्सेस भी मिलता है. इसके तहत आप JioTV, JioCinema और JioNews का लुत्फ उठा सकते हैं. इस प्लान के दोबारा मार्केट में आने से अब रिलायंस जियो का मिनिमम रीचार्ज 129 रुपये से घटकर 98 रुपए हो गया है. 

रीचार्ज गूगल पे या पेटीएम से भी कर सकते हैं

कस्टमर्स 98 रुपये के इस प्लान को रिलायंस जियो की वेबसाइट से डायरेक्ट खरीद सकते हैं. आप इस प्लान का रीचार्ज गूगल पे या पेटीएम से भी कर सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने जियो फोन कस्टमर्स के लिए अपने प्लान को एक्सपैंड किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप