Reliance Jio No Daily Limit Plan: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए किफायती प्लान्स लेकर आता है, जिसमें लोगों को अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉल्स मिलती हैं. लेकिन जियो कुछ ऐसे भी प्लान ग्राहकों को देता है, जिसमें डेली डाटा लिमिट नहीं होती. अगर आप भी ऐसे प्लान को खरीदने की सोच रहे हैं तो जियो के रिचार्ज प्लान पर एक बार नजर मार सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जियो आपको नो डेली लिमिट (No Daily Limit) नाम से 5 प्लांस देता है, जिसमें सबसे सस्ता प्लान 127 रुपए वाला है. इसके अलावा सबसे महंगा प्लान 2397 रुपए का है. लेकिन आज जिन प्लान की बात हो रही है, उनकी कीमत 444 और 447 रुपए है. आइए जानते हैं कि इन दोनों प्लान के तहत कंपनी ग्राहक को क्या-क्या सुविधाएं दे रही हैं...

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Jio का 447 रुपए वाला प्लान

ये कंपनी का No Daily Limit प्लान है. यानी इसमें इंटरनेट की एक दिन की कोई लिमिट नहीं होगी.आप दिन में कितनी भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की है और इसमे आपको कुल 50GB डाटा मिलता है. 

अगर एक बार के इस्तेमाल में ये प्लान खत्म हो जाता है तो कंपनी की तरफ से ग्राहक को 65kbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में आपको किसी भी दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स और हर दिन 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा. इसी के साथ आपको इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

Jio का 444 वाला प्लान

ये प्लान कंपनी का No Daily Limit प्लान में से एक नहीं है. हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है और इस प्लान के तहत आपको 2GB का डाटा मिलता है. इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान में आपको 56 दिनों के लिए 112GB डाटा मिलेगा, जबकि नो डेली लिमिट वाले प्लान में आपको 50GB डाटा मिल रहा है. यानी इस प्लान में आपको 62GB डाटा एक्स्ट्रा मिल रहा है. 

इस प्लान के तहत भी आपको हर दिन डाटा खत्म होने के बाद 64kbps की स्पीड से डाटा मिलता रहेगा. इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन के 100 SMS मिलेंगे. आपको इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.