रिलायंस जियो (Reliance Jio) ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. Jio अपने कुछ यूजर्स को फ्री टॉकटाइम देने जा रहा है. कंपनी की तरफ से यह ऑफर तब तक मिलेगा, जबतक देश में कोरोना महामारी रहेगी. दरअसल, रिलायंस जियो ने 14 मई को बताया कि वह रिलायंस फाउंडेशन के साथ मिलकर प्रति महीने 300 मिनट फ्री टॉकटाइम देने पर काम कर रहा है. इस स्‍कीम का फायदा कंपनी के JioPhone यूजर्स को मिलेगा, जो महामारी के चलते अपना रिचॉर्ज कराने में समक्ष नहीं हैं. कोरोना की दूसरी लहर में देश के अधिकांश राज्‍यों में लॉकडाउन लगा है और सख्‍त पाबंदियों के चलते लोगों का आना-जाना बंद है. ऐसे में कंपनी का यह ऑफर यूसर्ज के लिए फायदेमंद होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई के मुताबिक, रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा है कि वह ऐसी पहली कंपनी होगी, जिसने अपने यूजर्स के लिए फ्री टॉकटाइम का एलान किया है. जियो का कहना है कि 300 फ्री मिनट प्रति माह देने की स्‍कीम के तहत यूजर्स को प्रति दिन 10 मिनट का फ्री टॉक टाइम मिलेगा. 

JioPhone को मिलेंगे ये फायदे 

कंपनी ने कहा है कि फ्री टॉकटाइम के अलावा प्रत्‍येक जियोफोन प्‍लान रिचार्ज करने पर जियोफोन यूजर को उसी वैल्‍यू का अतिरिक्‍त रिचार्ज प्‍लान फ्री में मिलेगा. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि ये ऑफर सालाना या जियोफोन बंडल्‍डप्‍लान पर लागू नहीं हैं. कंपनी का कहना है कि महामारी के इस दौर में जियो यह सुनिश्चित करना चाहता है कि हर व्‍यक्ति के पास कनेक्टिविटी बनी रहे. साथ ही ही सभी ग्राहकों के लिए किफायती भी रहे. खासक समाज के निचले तबके को इसका फायदा मिलता रहे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Business Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.