Google-Jio smartphone: रिलायंस JioPhone Next की लॉन्च डेट का कस्टमर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे. अब वो इंतजार कस्टमर्स का खत्म होने वाला है. जी हां कंपनी अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन JioPhone Next को 10 सितंबर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर लॉन्च करने जा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने इस मेड फॉर इंडिया स्मार्टफोन (Made for India Smartphone) के बारे में अपने 44वें एनुअल जनरल मीटिंग में बताया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल के साथ मिलकर बनाया गया यह JioPhone Next स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित होगा, साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 215 प्रोसेसर मिलेगा. ये स्मार्टफोन ultra-affordable प्राइज के साथ आएगा, साथ ही इसमें cutting-edge फीचर्स उपलब्ध होंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

JioPhone Next के फीचर्स

JioPhone Next के फीचर्स की बात करें, तो ये स्मार्टफोन 4G सर्विस उपलब्ध कराएगा. साथ ही इसमे ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट मिलेगा. (Jio New Smartphone) कस्टमर्स को इस फोन में एक सिंगल लेन्स प्राइमेरी कैमरा और 5.5-इंच का एचडी रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले भी मिलेगा. प्राइमरी कैपेबिलीटी वाले इस स्मार्टफोन में कई भाषा और ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे.

लेटेस्ट एंड्रॉय और सिक्योरिटी अपडेट्स को सपोर्ट करने के लिए Jio Phone Next में voice assistant, स्क्रीन टेक्स्ट को लाउडली पढ़ने की इजाजत होगी, ट्रांसलेशन का मौका मिलेगा, स्मार्ट कैमरा जैसे और भी शानदार फीचर्स मिलेंगे. इसमें बिल्ट इन Google Play प्रोटेक्ट भी मिलेगा.

JioPhone Next की स्पेसिफिकेशंस

बता दें इस गूगल और रिलायंस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Google security और malware protection जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे. साथ ही कस्टमर्स को इसमें Google Play Store पर मिलियंस में ऐप्स डाउनलोड करने का मौका मिलेगा.

इस फोन के दो वेरीएन्ट्स उपलब्ध होंगे, एक 2GB RAM और 16GB इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरीएन्ट और दूसरा 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाला वेरीएन्ट. यह फोन जीपीएस और eMMC 4.5 स्टोरेज सुविधा से लैस होगा और मार्केट में कई सारे रंगों में उपलब्ध होगा.