Reliance AGM 2021 का इवेंट आज यानी 24 जून को 12 बजे से शुरू हो गया है. 44th Annual General Meeting (AGM) में Jio ने Google के साथ मिलकर अपना सबसे चर्चित फोन  JioPhone Next की लॉन्चिंग डेट अनाउंस की है. जी हां कंपनी अपने शानदार फीचर वाले फोन को 10 सितंबर 'गणेश चतुर्थी' के खास मौके पर पेश करेगी. इसके अलावा इस फोन की कीमत बेहद कम होगी, जिसे आसानी से हर व्यक्ति खरीद सकेगा. फीचर्स की बात करें तो यह Android OS के साथ आता है. इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. फोन के बैक में सिंगल रियर कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JioPhone Next असिस्टेंट, ऑटोमैटिक रीड-अलाउड ऑफ स्क्रीन टेक्स्ट और लैंग्वेज ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने कहा हैं कि जियोफोन नेक्स्ट में रियलिटी फिल्टर्स के साथ स्मार्ट कैमरा मिलेगा. साथ ही यूजर्स को कई अन्य शानदार फीचर्स जियो के स्मार्टफोन में मिलेंगे.

Google CEO सुंदर पिचाई ने Reliance AGM 2021 में अपकमिंग 5G डिवाइस के बारे में खुलासा किया है. Google और Jio मिलकर जल्द ही 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं. JioPhone Next स्मार्टफोन Google के Android OS के ऑप्टिमाइज्ड वर्जन पर काम करेगा. Google और Jio का यह स्मार्टफोन कम कीमत में यूजर्स को लेटेस्ट कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा. हालांकि, JioPhone Next के कई फीचर्स अभी रिवील नहीं किए गए हैं. आने वाले दिनों में इसके फीचर्स सामने आएंगे.

Jio 5G

यूजर्स को और तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेंशन के लिए Jio और Google Cloud सर्विस का इस्तेमाल किया जाएगा. AGM 2021 में बोलते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 2G– मुक्त और 5G- युक्त का नारा दिया है. कंपनी भारत में नेक्स्ट जेनरेशन 5G नेटवर्क के लिए ग्लोबल पार्टनर के साथ मिलकर काम करेगी. यूजर्स को फास्ट ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट सर्विस मुहैया कराई जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें