Jio bharat V2 4g Phone: Reliance ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में उतारा है, जिसे ग्राहक मात्र 999 रुपए में खरीद सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इसे 2G मुक्त भारत के तहत पेश किया जा रहा है. इसी के साथ कंपनी ने दो नए प्लांस भी लॉन्च किए हैं. इस फोन को Jio Bharat Phone नाम दिया गया है. दरअसल ये बेसिक फीचर फोन है, जिसकी खास बात ये है कि इसमें Internet चलाया जा सकता है.

Jio Bharat V2 और Plan की कीमत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Reliance ने 4G Phone 'Jio Bharat V2' लॉन्च कर दिया है. इसे मात्र 999 रुपए में लॉन्च किया गया है. इसके साथ ग्राहकों को Jio का प्लान भी लेना होगा. बता दें, Reliance ने भारतीय हैंडसेट मेकर karbonn के साथ पार्टनशिप की है. इसके साथ जो प्लान ग्राहक को लेना होगा उसकी कीमत मंथली 123 रुपए है. 

जियो भारत फोन का Annual Plan 1234 रुपए का आएगा. इसमें 16GB Data Plan (Daily 0.5 GB) मिलेगा. कंपनी का दावा है कि ये दूसरे ऑपरेटर के प्लान से 25 फीसदी सस्ता है. 

250 मिलियन से ज्यादा हैं 2G मोबाइल यूजर्स

Reliance Jio के मुताबिक, देश में अभी भी 250 मिलियन ऐसे मोबाइल यूजर्स हैं, जो 2जी यूज करते हैं और उनके पास फीचर फोन है. कंपनी का ये भी कहना है कि इन यूजर्स के पास इंटरनेट वाले मोबाइल नहीं है. 

4G पर काम करता है Jio Bharat V2

Jio के इस नए डिवाइस का वजन 71 ग्राम है, जो 4G पर काम करता है. इसमें HD वॉयस कॉलिंग, FM Radio, 128GB का SD Memoray Card सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं. मोबाइल में 1.77 इंच की TFT स्क्रीन, 0.3MP का कैमरा, 1000mAh बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च मिलता है.

कई भाषाओं में काम करता है ये फोन

Jio Bharat V2 मोबाइल के ग्राहकों को जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा. ग्राहक जियो-पे के जरिए UPI पर लेनदेन भी कर सकेंगे. भारत की कोई भी प्रमुख भाषा बोलने वाला ग्राहक 'जियो भारत V2' में आपकी भाषा में काम कर सकेगा. यह मोबाइल 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें