चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने आज अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन C12 का 4GB RAM और 64GB रोम वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. ये एक बजट फोन होगा और इसकी कीमत भी बेहद कम रखी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme C12 की कीमत

Realme C12 की कीमत 9999 रुपये है. नए वैरिएंट की कीमत इसके एंट्री लेवल जोड़ीदार (3जीबी-32जीबी) से 1000 रुपये ज्‍यादा है. इस फोन के बाकी की खासियतें ओरीजिनल मॉडल की ही हैं. C12 का 4GB RAM और 64GB रोम वैरिएंट दो रंगों-पावर ब्ल्यू और पावर सिल्वर में आएगा. इस फोन की सेल 19 जनवरी से शुरू होगी. इसे Realme.com, Flipkart से खरीदा जा सकता है. साथ ही इसे 20 जनवरी से मेनलाइन स्टोर्स से भी लिया जा सकता है.

पहले आया था Realme Narzo

कंपनी ने इससे पहले 10 हजार रुपए की कीमत Realme Narzo 20A में 6.5-inch HD+ डिस्प्ले के साथ दिया था. इसमें 5000 mAh Lithium-ion बैटरी के साथ Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. 12MP + 2MP + 2MP का कैमरा सेटअप है. फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा भी है.

3GB Ram के साथ आया फोन

Realme Narzo में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है. इस वैरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है. 4जीबी RAM 64जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. 

4g device

इससे पहले भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2020 में Reliance jio की ओर से कहा गया था कि एक कंपनी के तौर पर रिलायंस Jio ने पहले भी 4G कनेक्टिविटी का फायदा पहुंचाने के लिए Jio Phone से सस्ते उपकरण लोगों तक पहुंचाए हैं. अन्य 4G डिवाइस के लिए हम Realme और दूसरी कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं. 

5G Innovation

Jio सिर्फ मोबाइल फोन पर काम नहीं कर रही है बल्कि वह दूसरे कनेक्टेड (इंटरनेट से जुड़े हुए उपकरणों) फोन पर भी काम कर रही है. Realme के CEO माधव सेठ ने कहा था कि भविष्य में 5G तकनीक में Innovation के कई मौके पैदा होंगे. यह सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं रहेंगे. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक 5G फोन पहुंचाने में चिपसेट की भूमिका अहम होगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

Zee Business Live TV