सामाजिक सशक्‍ति‍करण के लिए उत्तरदायी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी रेज शिखर सम्मेलन (Global AI Summit RAISE 2020) में देश-दुनिया के कई दिग्गजों ने शिरकत की. 9 अक्टूबर तक चलने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कृषि, अगली पीढ़ी के शहरी बुनियादी ढांचे का निर्माण करने और आपदा प्रबंधन सिस्टम को मजबूत बनाने में एआई की बड़ी भूमिका है.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि इस समय भारत के पास ऐसे सभी साधन हैं, जिनकी मदद से हम आर्टिफिशियल सेक्‍टर में वर्ल्‍ड लीडर बन सकते हैं.

उन्होंने कहा कि डाटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए कच्चा माल है. यह राष्‍ट्र की अहम संपत्ति है. उन्होंने कहा कि भारत के युवा, इंडस्ट्री और पूरा देश उस एजेंडा को लागू करने के लिए तैयार है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा दे. देश हर उस एजेंडा को लागू करने को तैयार है जो देश को मजबूत और नया भारत बनाने के लिए काम करे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मुकेश अंबानी ने कहा कि मेक इन इंडिया (Make in India) के जरिये हम देश में ही डिजिटल डिवाइस, सेंसर और दूसरे उपकरणों का अफोर्डेबल मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षमता तैयार कर रहे हैं. यही नहीं, भारत वर्ल्‍ड-क्‍लास डाटा सेंटर्स की मदद से कंप्‍यूटर पावर के मामले में दुनिया का नेतृत्‍व कर रहा है. मॉडर्न टेक्‍नोलॉजी की मदद से प्रोडक्टिविटी को बढ़ावा मिल रहा है.