देश में लगे लॉकडाउन के बीच लोगो को घर से काम करना पड़ रहा है, जिसमे डेटा की ज्यादा यूसेज देखी जा रही है. इस समस्या में थोड़ी राहत देने के लिए पेटीएम (Paytm) अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर का नाम है वीकेंड स्पेशल ऑफर (Weekend Special Offer). इस ऑफर से रिचार्ज करने पर 50% का कैशबैक दिया जा रहा हैं. साथ ही ये कैशबैक Instantly आपके पेटीएम वॉलेट में क्रडिट हो जाऐगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक ये ऑफर 4G Data Add-on Packs रिचार्ज कराने पर ही कैशबैक देगा. कंपनी की पॉलिसी के अनुसार इस ऑफर के तहत यूजर्स को अधिकतम 10 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं. इस ऑफर का इस्तेमाल यूजर हफ्ते में सिर्फ एक बार कर सकता है. पेटीएम अपने यूजर्स के लिए ऐसे खास कैशबैक ऑफर लाता रहता है. 

टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, ये वीकेंड स्पेशल ऑफर एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ग्राहकों के लिए है. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए यूजर्स को रिचार्ज करते समय ‘MobileData’ प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा. रिचार्ज की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कैशबैक यूजर के वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा. ये ऑफर एयरटेल के 48 रुपए और 98 रुपए वाले पैक पर पाया जा सकता है. इसके अलावा पेटीएम का ये ऑफर वोडाफोन आईडिया के 16 रुपए, 48 रुपए और 98 रुपए के प्लान पर मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एयरटेल और वोडाफोन डेटा प्लान (Data Plan)

एयरटेल के 48 रुपए वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के लिए 3 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा 98 रुपए वाले प्लान में 28 दिन के लिए 6 जीबी डेटा मिलता है. वहीं, वोडाफोन के 16 रुपए वाले प्लान में 24 घंटे के लिए 1 जीबी डेटा दिया जाता है. साथ ही 48 और 98 रुपए वाले प्लान एयरटेल की तरह ही काम करते हैं.