OTP and SMS services: आम लोगों को कल से वन टाइम पासवर्ड (OTP) और एसएमएस (SMS) मिलने में लगातार परेशानी हो रही थी. ऐसा ट्राई (TRAI) के एक नियम को लागू करने के चलते हो रहा है, लेकिन अब अगले सात दिनों तक आपको ओटीपी और एसएमएस (OTP and SMS) मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी. दरअसल ट्राई ने नए नियम को अमल में लाने की तारीख को सात दिनों के लिए आखिरकार आज टाल दिया गया है. ऐसा लोगों को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TRAI ने पहले इंडस्ट्री को 2 साल का समय दिया था (TRAI earlier gave 2 years to the industry)

बता दें, TRAI ने TCCCPR नियमों को 7 दिन के लिए डिले किया है और प्रिंसिपल एनटीटीज को 7 दिन का और समय दिया जाएगा. TRAI ने पहले इंडस्ट्री को 2 साल का समय दिया था, लेकिन आम आदमी को दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया. ट्राई के नए नियम के चलते OTP सेवा करीब बंद हो गई थी उसमें अब 7 दिनों के लिए टाल दिया है. सोमवार से बैंक से लेकर आधार तक सभी OTP सर्विस प्रभावित थी जिससे OTP BASE सर्विस लगभग बंद हो गई थी. जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था.

बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट और दूसरी सर्विस प्रभावित (Banking, credit card payments and other services affected)

सोमवार को, टेलीकॉम कंपनियों ने कॉमर्शियल टेक्स्ट मैसेज के लिए नियमों का एक नया सेट लागू किया जिससे, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट, रेलवे टिकट बुकिंग, ई-कॉमर्स सेवाओं, आधार वेरिफिकेशन और यहां तक कि Co-WIN के लिए ट्रांजेक्सन सहित सर्विस और ट्रांजेक्शन में परेशानी आई. यूजर्स एसएमएस और ओटीपी के तौर पर फोन नंबर तक एक्सेस पाने में विफल रहे.

क्या है नया नियम (What is new rule)

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने नॉन-कॉमर्शियल कम्यूनिकेशंस को लेकर साल 2018 में एक नियम जारी किया था, लेकिन इस लागू 8 मार्च 2021 को किया गया. लेकिन लोगों को इससे बहुत परेशानी होने लगी और आखिरकार इसे लागू करने संबंधी बात को सात दिनों के लिए आग बढ़ा दिया गया है. इस नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियों को हर एसएमएस कंटेट को भेजने से पहले रजिस्टर्ड टेक्स्ट से वेरिफाई करने की बात है. टेलीकॉम ऑपरेटर्स की तरफ से तैनात किया गया ब्लॉक्ड चेन बेस्ड सॉल्यूशन मैसेज सेंड करने वाले की आईडी चेक करता है. अगर मैसेज टेक्स्ट नॉन रजिस्टर्ड आईडी से है तो उसे ब्लॉक कर दिया जाता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.