Online hotel Booking Fraud: महीनों के लॉकडाउन के बाद चीजें खुलनी शुरू हुईं तो लोग घूमने-फिरने निकलने लगे हैं. पर्यटक स्थलों पर होटल के रेट और भीड़, दोनों ही कम हैं. और बहुत दिनों से लोग कहीं सैर-सपाटे के लिए निकले भी नहीं हैं. अगर आप भी कहीं का टूर प्लान कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं. क्योंकि टूरिस्टों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले भी एक्टिव हो गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये लोग टूरिस्ट वेबसाइट तैयार करके जगह और होटल की ऐसी शानदार तस्वीरें डाल रहे हैं, जो उनकी होती ही नहीं हैं. शानदार होटल और विला की खूबसूरत तस्वीरें देखकर टूरिस्ट इनके यहां बुकिंग करा लेते हैं और उनका पैसा फंस जाता है. 

किसी भी जगह घूमने-फिरने से पहले आप वहां रहने के लिए ऑनलाइन बुकिंग (online booking) कराते हैं. होटल की ऑनलाइन बुकिंग करना अब आम बात है. जानी-मानी वेबसाइट (websites) पर खूबसूरत विला और अन्य जगह अगर आपको बहुत सस्ते दामों पर मिल रही है तो थोड़ी अक्ल लगाना है जरूरी. क्योंकि हो सकता है कि यह एक फ्रॉड लिस्टिंग हो जिसका मालिक उस प्रॉपर्टी का असल माविक भी न हो.

मुंबई के आशीष लोहंडकर पेशे से एक बिजनेसमैन है. आशीष के लिए एक बहुत बड़ा झटका था जब मुंबई से सटे पावना लेक में उनके हॉलिडे होम में रहने के लिए गए. उन्होंने हॉलीडे होम में स्टे के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई थी. लेकिन हॉलीडे होम के संचालक ने बताया कि उनके पास आशीष की कोई भी बुकिंग नहीं है.

आशीष के साथ हुई इस हेराफेरी ने ऑनलाइन फ्रॉड का नया मामला सामने रखा है जहां सैलानी ऑनलाइन खूबसूरत विला की तस्वीरें देखकर उसे सस्ते में बुक करने के झांसे में आकर अपना पैसा गंवा रहे हैं. जब बुकिंग करने जाते है तो लिंक पूरा नहीं हो पाता. नतीजन लोग लिस्टिड प्रॉपर्टी के नंबर पर फोन करते हैं. साइबर ठग यहां GST और वेबसाइट की फीस बचाने की सलाह देते हुए सीधा वेबसाइट पर लिस्टिड प्राइस से कम पैसे ट्रांसफर करने की सलाह देता है.

मामला साइबर सेल के पास है. जानकारों की सलाह है कि फंसने से बचने के लिए पेमेंट किसी लिस्टेड ओनर की बजाय वेबसाइट पर करना चाहिए.  

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें