How to Send Mails on Gmail without Internet Follow Steps: कई सारी एपलीकेशन हैं, जो बिना इंटरनेट के इस्तेमाल नहीं की जा सकती. ऐसा ही एक ऐप है गूगल का मोस्ट पॉपुलर ऐप Gmail, जहां पर आप Without Internet मेल सेंड और सर्च नहीं कर सकते. दरअसल Gmail पर मेल भेजने और रिसीव करने के लिए इंटरनेट की जरूरत तो पड़ती ही है. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे आप बिना इंटरनेट के जीमेल पर मेल भेज सकेंगे.

बिना इंटरनेट (Without Internet) चलाएं Gmail!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीमेल (Gmail) का इस्तेमाल तो कई लोग करते हैं लेकिन ज्यादा लोगों को ये नहीं पता है कि आप बिना इंटरनेट के भी मेल्स को भेज और रिसीव कर सकते हैं. हम यहां जीमेल के ऑफलाइन (Gmail Offline) मोड के बारे में बात कर रहे हैं जिससे आप जीमेल पर बिना इंटरनेट के मेल्स पढ़ सकते हैं, उनका जवाब दे सकते हैं और मेल्स सर्च भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा कैसे किया जा सकता है.

यहां देखें वीडियो

कैसे करें इस्तेमाल

  • जीमेल ऑफलाइन (Gmail Offline) को इस्तेमाल करने के लिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप पर गूगल क्रोम (Google Chrome)होना जरूरी है. क्योंकि जीमेल का ऑफलाइन मोड केवल क्रोम ब्राउजर विंडो में ही इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन आप इन्कॉग्निटो मोड में इस फीचर को यूज नहीं कर सकते हैं.
  • अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर क्रोम विंडो खोलने के बाद आपको जीमेल ऑफलाइन सेटिंग्स में जाना होगा या फिर 'https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline' लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इस लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी. इस विंडो में एक ऑप्शन होगा, 'एनेबल ऑफलाइन मेल'. आपको अब इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको अपने हिसाब से सेटिंग्स को बदलना या यूं कहें, कस्टमाइज करना होगा. यहां आप चुन सकते हैं कि आपको कितने दिनों के मेल्स को सिंक करना है जिससे उन दिनों के मेल्स आपको ऑफलाइन मोड में भी मिल जाएं.
  • इस तरह आप इस प्रोसेस के फाइनल स्टेप पर पहुंच गए हैं. अब आपको केवल 'सेव चेंजेज' के ऑप्शन को ढूंढना है और फिर उसपर क्लिक करना है.

यूजर्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने जीमेल अकाउंट (Gmail Account) को ऑफलाइन मोड को एक्टिवेट कर सकते हैं. साथ ही आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे.