भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI (National Payments Corporation of India) दूर-दराज और कम नेटवर्क वाले इलाकों में रहनेवाले ऐसे ग्राहकों के लिए वॉइस बेस्ड पेमेंट सिस्टम का परीक्षण कर रहा है जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं. सब कुछ अगर ठीक रहा तो आनेवाले समय में फीचर फोन्स यूजर्स आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS - Aadhaar Enabled Payment System) के जरिए कम या खराब नेटवर्क में भी अपना ट्रांजैक्शन पूरा कर सकेंगे. इसका फायदा लो कनेक्टिविटी वाले इलाके में रहनेवाले ऐसे लोग उठा सकेंगे जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि NPCI वो कॉर्पोरेशन है जिसने UPI (Unified Payments Interface), Fastag और AePS जैसे सिस्टम्स को तैयार किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NPCI की तैयारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटर पोर्टेबल UPI प्रोटोकॉल के जरिए इस नई सर्विस को शुरू किया जाएगा. इससे फीचर फोन्स यूज़ करनेवालों को किसी थर्ड-पार्टी ऐप या स्थिर इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत किसी ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए नहीं होगी.

फिलहाल इस प्रोजेक्ट को "Interactive Voice Response" या IVR payments project के तौर पर इसकी बीटा टेस्टिंग की जा रही है. RBI नियंत्रित सैंडबॉक्स (Sandbox) इस पायलट प्रोजेक्ट की निगरानी कर रही है. लेकिन इसके पहले परीक्षण के बाद इसे रोलआऊट करने के लिए RBI की हरी झंडी की जरूरत पड़ेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे बंगलुरु की एक कंपनी तैयार कर रही है.

थर्ड पार्टी ऐप या इंटरनेट की नहीं पड़ेगी जरूरत 

बता दें कि NPCI और RBI मिलकर ऐसे फीचर फोन्स आधारित पेमेंट विकल्पों पर काम कर रही है जो टियर-2 और टियर-3 शहरों के साथ पिछड़े इलाके जहां इंटरनेट कम रहता है वहां महंगे प्रमाणीकरण हार्डवेयर जैसे बायोमीट्रिक स्कैनर या POS मशीनों की जरूरत न पड़े. देश में तकरीबन 40 करोड़ फीचर फोन्स यूजर्स हैं. इन्हें वाइस बेस्ड पेमेंट सिस्टम का सपोर्ट मिलने से इन्हें थर्ड पार्टी ऐप या इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस सेवा के जरिए यूजर्स व्यापारियों को भुगतान के साथ पियर-टू-पियर ट्रांजैक्शन्स को बैंक खाते, डेबिट कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल से कर सकेंगे. मोबाइल में मिले साधारण से PIN को यूजर्स UPI की तरह इस्तेमाल की जानेवाली PIN की तरह ही कर सकेंगे. Dual Tone Multi-Frequency (DTMF) system, दो बार प्रमाणीकरण का सुरक्षा कवच यूजर को उसकी लोकल भाषा में बताएगा.

 

Zee Business Hindi Live यहां देखें