Prepaid SIM to Postpais SIM: हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए. इन घोषणाओं में एक राहत की बात यूजर्स के लिए भी सामने आई. अब अगर नया मोबाइल कनेक्शन लेंगे या अपने सिम को प्रीपेड से पोस्टपेड में या पोस्टपेड में प्रीपेड से बदलेंगे तो आपको बार-बार KYC नहीं करानी पड़ेगी. इसके लिए ग्राहकों को अब फिजिकल फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी. 

डिजिटल KYC का मिलेगा लाभ 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि अब ये काम इंटरनेट के माध्यम से किया जाएगा. अब टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को ये सुविधा ऑनलाइन मुहैया कराएंगी. अब अगर आप नया मोबाइल नंबर लेंगे तो KYC की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी. यानी KYC के लिए आपको अब कोई कागज नहीं जमा करने पड़ेंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

अब आप खुद भी कर सकेंगे KYC

हाल ही में कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर के कुछ नियमों में बदलाव किया था. नए नियमों के मुताबिक, अब आप सिम देने वाली कंपनी के ऐप के जरिए सेल्फ KYC करा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको मात्र 1 रुपए खर्च करना होगा. 

पहले पोस्टपेड से प्रीपेड कराने पर करानी होती थी KYC

बता दें कि पहले के मौजूद नियमों के मुताबिक, किसी ग्राहक को पहले पोस्टपेड से प्रीपेड या प्रीपेड से पोस्टपेड सिम कराने में हर बार फिजिकल KYC करानी होती थी. लेकिन अब नए नियमों के मुताबिक, आप सिर्फ 1 रुपए में सेल्फ केवाईसी कर सकते हैं. 

क्या होती है सेल्फ KYC?

बता दें कि केवाईसी के लिए ग्राहकों से कुछ डॉक्यूमेंट लिए जाते हैं. सेल्फ केवाईसी में ये डॉक्यूमेंट आप एप्लीकेशन या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के तहत खुद अपलोड कर सकते हैं. हालांकि इससे पहले आपको डॉक्यूमेंट वहां जमा करने होते थे, जहां से आप सिम ले रहे हैं. 

सिम के लिए सेल्फ KYC

सबसे पहले अपनी सिम प्रोवाइडर कंपनी की ऐप फोन में डाउनलोड करिए. अब अपना मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और अल्टर्नेट नंबर भी दें. अब मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें. लॉगिन करने के बाद सेल्फ KYC का ऑप्शन चुनें और सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भर दें.