नए साल के आगाज में अब महज चंद घंटे ही रह गए हैं. ठीक इससे पहले वोडाफोन-आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास तोहफे की भी घोषणा कर दी है. इस साल अब 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ग्राहकों को अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों को खास संदेश भेजने पर विशेष शुल्क नहीं चुकाना होगा. कंपनी ने सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए खासतौर पर नो ब्लैकआउट डे की घोषणा कर दी है. अन्य खास दिनों पर भी विशेष शुल्क नहीं देना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों ब्रांड के ग्राहकों की मौज

कुछ विशेष मौकों पर दूरसंचार कंपनियां अपनी कमाई बढ़ाने के उद्देश्य से उस खास दिन को ब्लैकआउट डे घोषित कर देती हैं और फुल रेट चार्ज वसूलती रही हैं. कंपनी के मुताबिक उस दिन प्लान में दी गई छूट को उस दिन निलंबित रखा जाता रहा है. इस बार वोडाफोन और आइडिया के ग्राहकों को कंपनी ने यह सौगात दी है. इससे करोड़ों ग्राहकों के पैसे भी बचने वाले हैं और वो दिल खोलकर हैप्पी न्यू ईयर संदेश भेज सकेंगे.

42.2 करोड़ ग्राहकों को होगा फायदा

निजी क्षेत्र की अग्रणी दूरसंचार कंपनी के इस फैसले से ग्राहकों में नए साल की और खुशियां जुड़ने जा रही हैं. कंपनी के मुताबिक, आइडिया और वोडाफोन के कुल 42.2 करोड़ ग्राहक अपने पैक के मुताबिक स्पेशल एसएमएस बेनिफिट का लाभ जारी रख सकेंगे. ग्राहकों को 365 दिन वहीं लाभ प्राप्त होंगे. कोई ब्लैकआउट डे नहीं होगा.

 

मल्टीपल एसएमएस पैक

वोडाफोन और आइडिया ग्राहकों के लिए बिल्कुल सस्ती दरों पर एसएमएस पैक का विकल्प दे रही हैं. महज 12 रुपये में भी एसएमएस पैक उपलब्ध है. इस फैसले के पीछे कंपनी की यह कोशिश है कि उसके ग्राहक नए साल में अपने संदेश अपनों को भेजने से रह न जाएं.