iPhone के दीवानों के लिए एक गुड न्यूज है. iPhone का अगल फोन तीन कैमरेवाला रिकॉर्डिंग फीचर के साथ हो सकता है. नए हैंडसेट में फोन के पोर्ट्रेट मोड फीचर का वीडियो एडिशन शामिल होगा. ये फीचर यूजर को पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान ज्यादा नियंत्रण दे सकेगा. लेकिन हाई रिजॉल्युशन्स HD या 4K फॉर्मैट में रिकॉर्डिंग होने से इसकी फाइल साइज़ काफी हैवी रहनेवाली है जिससे  एडिटर्स को छोड़ सामान्य यूजर्स के लिए ये काफी स्पेस घेरनेवाला साबित बोगा. ये फोन iPhone 12 का अगला चरण होगा.

नया Pro-Res फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में हाई रेजॉल्युशन वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी. इस फीचर को Pro-Res कहा जाएगा. यही नहीं इसमें एक खास फील्टर भी लगा होगा जो फोटोज़ के कलर और लुक को इम्प्रूव करेगा. पिछले एडिशन में यानी iphone 12 में बड़े कैमरे के फीचर्स ने फोन के सेल में जबरदस्त डिमांड लाने में मदद की थी. अब नए नए फोन में भी उसी तरह के अपडेटेड फीचर्स के साथ आने की खबरों से भी इसके जबरदस्त सेल की उम्मीदें बंध सकती हैं.

5G युक्त पहले सा साइज

पिछले फोन की ही तरह इस फोन का साइज भी उतना ही रखा जाएगा. 5-G युक्त ये फोन 5.4'X6.1' का रेग्युलर साइज़ का होगा. इसी तरह 6.1'X6.7' का प्रोस्क्रीन डायमेंशन होगा.

बेहतर रिफ्रेश रेट देगा स्मूद एक्सपीरियंस 

इसी तरह इस फोन में A15चिप होगा, जो यूजर को बहुत स्मूद एक्सपीरियंस देगा. छोटा नॉच जिसे डिस्प्ले कटआउट भी कहा जाता है, पहले के मुकाबले ज्यादा तेज रिफ्रेश रेट की खूबियोंवाला होगा ताकि इसका स्क्रॉलिंग रेट अच्छा रहे.

 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

iframe width="560" height="350" src="https://embed.zeebiz.com/hindi/live-tv/embed" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe