दिग्गज कंपनी गूगल (Google) जल्द ही यूजर्स के लिए फाइल शेयरिंग फीचर 'नियरबाय शेयर' (Nearby Share) लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी का ये फीचर एपल एयरड्रॉप (Apple Airdrop) की तरह काम करता है. इस फीचर की मदद से एंड्रॉइड यूजर्स अब आसानी से हैवी फाइल्स, पिक्चर, वीडियो और लिंक शेयर कर सकेंगे. कंपनी इस फीचर को एंड्रॉयड 6 के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करेगी. पहले ये फीचर केवल पिक्सल और सैमसंग के लिए लॉन्च किया जाएगा. लेकिन, कंपनी जल्द ही इस फीचर को और डिवाईसिस के लिए भी अपडेट करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन

कंपनी ये नया फीचर एपल के एयरड्रॉप फीचर की तरह ही काम करता है. जिस तरह एयरड्रॉप फीचर से आईफोन यूजर्स एयरड्रॉप बटन पर टैप करके हैवी फाइल्स, पिक्चर, वीडियो शेयर कर सकते हैं उसी तरह नियरबाय शेयर का इस्तेमाल करके एंड्रॉयड यूजर्स भी ये सब कर पाएगें. 

साथ ही एयरड्रॉप इस की मदद से एपल डिवाइस को आपस में पेयर्ड हो जाने के बाद आसानी से फाइल ट्रांसफर करने की परमिशन देता है. एयरड्रॉप मे किसी भी दूसरे यूजर को अपने फोन पर फाइल भेजने से रोकने के लिए विजिबिलिटी ऑप्शन चुन सकते हैं. इसी तरह एंड्रॉयड के नियरबाय फीचर में, आपको नियरबाय शेयर बटन को ऑन करना होगा और फिर अपने ज़ोन में नियरबाय डिवाइस के आने की इंतजार करना होगा.

एयरड्रॉप की तरह ही एपल आईफोन यूजर्स मैकबुक के साथ फाइलें शेयर कर सकते हैं. उसी तरह एंड्रॉयड के नियरबाय शेयर फीचर से आने वाले महीनों में एंड्रॉयड फोन और क्रोमबुक के बीच शेयरिंग करने की सुविधा मिलेगी.

जानिए कैसे काम करता है नियरबाय शेयर फीचर 

सुरक्षा के लिए, नियरबाय शेयर फीचर यूजर को आपको अपनी विजिबिलिटी चुनने की अनुमति देता है. यूजर को 'all', 'some' और 'hidden' जैसे तीन विजिबिलिटी ऑप्शन मिलेंगे. यदि यूजर 'all' ऑप्शन चुनते हैं, तो नियरबाय शेयर ऑन करने पर आप अपने क्षेत्र के सभी कॉन्टैक्ट और यूजर्स को दिखाई देंगे.  हालांकि, यदि आप 'some' को सिलेक्ट करते हैं, तो आप केवल कॉन्टैक्ट का सिलेक्ट करने के लिए दिखाई देंगे और यदि आप 'hidden' चुनते हैं, तो आप किसी भी एंड्रॉयड यूजर को दिखाई नहीं देंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अगर कोई यूजर नियरबाय फीचर की मदद से किसी यूजर को फाइल भेजने की कोशिश करता है, तो आपको उसकी रिक्वेस्ट Accept या Ignore करने का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको किसी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी. फाइलों को भेजने या रिसीव करने के लिए दोनों यूजर के डिवाइस में नियरबाय शेयर फीचर होनी चाहिए.