ट्राई (Trai) ने केबल और DTH ग्राहकों के लिए जो नए नियम लागू किए हैं, उसके तहत उपभोक्‍ताओं को यह आजादी दी गई है कि वे जो चैनल देखना चाहते हैं, उन्‍हीं के पैसे देने पड़ेंगे. हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि ऐसा होने से केबल/DTH का सालाना खर्च बढ़ जाएगा. यह नियम 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट में इकोनॉमिक पॉलिसी थिंक टैंक ICRIER और रेटिंग एजेंसी Icra state के हवाले से कहा गया है कि नया टैरिफ ऑर्डर आने से मंथली बिल बढ़ेगा. एक अन्‍य रेटिंग एजेंसी क्रिसिल पहले ही यह आशंका जता चुकी है. उसके मुताबिक टीवी देखना पहले 25% तक महंगा हो जाएगा.

चैनल दर की तुलना

कुल पे चैनल 332
स्‍टैंडर्ड डेफिनिशन 232
हाई डेफिनिशन 100

चैनल की दरें

प्राइस/माह SD चैनल HD चैनल
9 रुपए 175 -
10-19 रुपए 82 44

            

कितना पड़ेगा जेब पर असर        

  नया नियम लागू होने से पहले नए नियम लागू होने के बाद
SD 5.56 6.05
HD 48.2 30.6
    स्रोत : Trai/ICRIER

ICRIER की रिपोर्ट की मानें तो मौजूदा नियमों के तहत 1 SD चैनल की कीमत 5.56 रुपए प्रति माह है. जबकि, नया नियम लागू होने के बाद यह 6.05 रुपए प्रति माह पड़ेगा. हालांकि HD चैनलों की कीमतें घटी हैं. मौजूदा समय में इनकी कीमत 48.2 रुपए है जबकि नया नियम लागू होने के बाद यह 30.60 रुपए पड़ेगी.