Netflix mobile Games: नेटफ्लिक्स के एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर यूजर्स फिल्मों और वेब सीरीज जैसे कंटेट के साथ ही मोबाइल गेम्स का भी मजा ले सकते हैं. Netflix अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ग्लोबल लेवल पर अपने मोबाइल गेम्स को लेकर आ रहा है, जिसका उद्देश्य कंटेंट स्ट्रीमिंग स्पेस में अपनी इंगेजमेंट को और बढ़ाना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Netflix ने पांच नए गेम्स- स्ट्रेंजर थिंग्स: 1984 (BonusXP), स्ट्रेंजर थिंग्स 3: द गेम (BonusXP), शूटिंग हुप्स (Frosty Pop), कार्ड ब्लास्ट (Amuzo & Rogue Games), और टीटर अप (Frosty Pop) के साथ शुरुआत कर रही है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

नेटफ्लिक्स बनाएगी इन गेम्स की लाइब्रेरी

NetFlix ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि हम दुनिया के लिए मोबाइल पर पहली बार नेटफ्लिक्स गेम्स को लॉन्च करने के अपने कदम को लेकर उत्साहित हैं. आज से हर नेटफ्लिक्स यूजर पांच मोबाइल गेम्स कहीं भी खेल सकता है. हम मोबाइल गेम्स की एक लाइब्रेरी बनाना चाहते हैं, जिसमें सभी के लिए कुछ न कुछ हो.

पूरी तरह से फ्री होंगे ये गेम

नेटफ्लिक्स ने बताया कि इन गेम्स को खेलने के लिए केवल सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होगी. यह गेम्स पूरी तरह से एड फ्री होंगे और इसके लिए कोई अलग से चार्ज या इन एप पर्चेज नहीं करना होगा. यह मोबाइल गेम्स वर्तमान में Android यूजर्स के लिए है.

Netflix Android यूजर्स जब एप में लॉगिन करते हैं, तो एप में यूजर्स को इसके लिए डेडिकेटेड टैब दिखेगा जहां वे किसी भी गेम को डाउनलोड कर सकते हैं. यह मोबाइल गेम यूजर्स के लिए कई भाषाओं में उपलब्ध है.

बच्चों तक नहीं होगी इसकी पहुंच

कंपनी ने एक बयान में कहा कि हम जानते हैं कि हमारी सर्विस में बच्चों की सुरक्षा पैरेंट्स के लिए कितनी महत्वपूर्ण है. इसलिए ये गेम्स बच्चों की प्रोफाइल पर मौजूद नहीं होंगे. यदि आपने बच्चों को एडल्ट कंटेंट के इस्तेमाल से रोकने के लिए पिन सेट किया है, तो वहीं पिन बच्चों को इन गेम्स के इस्तेमाल करने से रोकेगा.