Netflix को अब बार-बार नहीं करना पड़ेगा रिचार्ज, UPI ऑटोपे पेमेंट करेगा काम- जानें कैसे
Netflix AutoPay feature: नेटफ्लिक्स पर अब आपको बार-बार रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा. अब नए फीचर से आपकी पेमेंट वक्त रहते AutoPay हो जाएगी.
Netflix AutoPay feature: Netflix पर अगर आपने महीने, क्वाटर्ली या फिर सालभर का सब्सक्रिप्शन ले रखा है और उसके खत्म होते ही आपका नेटफ्लिक्स बंद हो जाता है इसका भी समाधान कंपनी ने निकाल लिया है. Netflix ने अपने यूजर्स के लिए ऑटोपे फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से अगर आपका सब्सक्रिप्शन खत्म हो जाता है, तो वो AutoPay फीचर की मदद से खुद बा खुद रिचार्ज हो जाएगा. आइए जानते हैं यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए किस ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
बता दें यूजर्स काफी समय से मांग कर रहे थे कि नेटफ्लिक्स पर जल्दी से ऑटोपे फीचर (Netflix AutoPay Feature) आ जाए. आखिरकार अपने कस्टमर्स की इस बातो को कंपनी ने मान लिया और UPI ऑटो-पे पेमेंट फीचर लॉन्च कर दिया. (what is netflix autopay) अब यूजर्स को सब्सक्रिप्शन के लिए यूपीआई ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा, ताकि उनका Netflix बंद ना हो.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
नए और मौजूदा यूजर्स के लिए मौजूद होगा UPI AutoPay फीचर
UPI AutoPay फीचर नेटफ्लिक्स एंड्रॉइड यूजर्स और netflix.com पर उपलब्ध होगा. UPI AutoPay फीचर को नए और मौजूदा दोनों यूजर्स सेलेक्ट कर सकते हैं. (Netflix AutoPay feature) आइए बताते हैं आप UPI AutoPay फीचर कैसे सेलेक्ट सकते हैं.
आप इस सुविधा को कैसे सेलेक्ट कर सकते हैं?
- अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट में लॉगिन करें, यदि आप एक मौजूदा यूजर हैं, तो अपने ईमेल एड्रेस का उपयोग करके नया खाता बनाएं.
- मौजूदा यूजर्स बिलिंग डिटेल्स में जाकर पेमेंट मेथड को बदल सकते हैं. आप उसको UPI ऑटो पे पेमेंट को चुन सकते हैं.
- नए यूजर्स को 499 रुपये, 699 रुपये और ब्राउजर के लिए 799 रुपये या मोबाइल प्लान के लिए 199 रुपये में से एक प्लान को चुनना होगा.
- फिर यूजर से पेमेंट मेथड के बारे में पूछा जाएगा, जहां आप UPI AutoPay ऑप्शन को चुन सकते हैं.
- UPI AutoPay मेथड में यूजर से उनकी Paytm या UPI id पूछी जाएगी. सारी डिटेल्स डालने के बाद आपको प्लान का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.
ऑटोपे फीचर (UPI AutoPay फीचर) के बारे में बात करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) हेड ऑफ पेमेंट्स गुंजन प्रधान (Gunjan Pradhan) ने कहा कि, 'हम यूजर्स को पूरी स्वतंत्रता और कंट्रोल देना चाहते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि यूपीआई ऑटोपे को जोड़ने से हमारे सदस्यों को और भी अधिक फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी.'