दुनियाभर में अपने शानदार स्क्रीनिंग और फीचर्स के लिए माने जाने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' (Netflix) व्यूअर्स के लिए कुछ ना कुछ खास पेश करता रहता है. नेटफ्लिक्स ने कुछ समय पहले 'प्ले समथिंग' (Play Something) फीचर को लॉन्च किया था. नया फीचर अब हर नेटफ्लिक्स यूजर के पास पहुंच चुका है, जिसमें यूजर्स के लिए नए कंटेंट को देख पाना बहुत आसान हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल आए दिन व्यूअर्स ट्रेंड के हिसाब से ही फिल्म, शोज और वेब सीरीज देखते है. लेकिन पीछे रह जाता है, यूनिक कंटेंट, जी हां अच्छे और नए कंटेंट को हर कोई मिस कर देता है. प्ले समथिंग के जरिए ऐसे कंटेंट को खोज पाना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है.

इस फीचर के क्या फायदे होंगे? (benefits of this feature?)

Netflix इसके लिए अपने एग्लोरिद्म का यूज कर यूजर्स को प्ले समथिंग के ऑपशन पर क्लिक करके नए शोज, फिल्म और वेब सीरीज तक पहुंचने का जरिए दिखाएगा। फायदा ये होगा कि जिस कंटेंट को आप कम्पलीट नहीं कर पाएं हैं या आप जिस तरह के कंटेंट को देखते है, प्ले समथिंग आपकी पसंद के हिसाब से ऑटोमैटिकली अच्छा कंटेंटे दिखाएगा.

कैसे करें इस फीचर को यूज (How to use this feature)

नेटफ्लिक्स पर जब आप लॉग इन करेंगे, तो वहां यूजर्स की प्रोफाइल के नाचे एक UI बटन शो होगा, जो की नेविगेशन बार के राइट साइड में दिखाई देगा. साथ ही किसी अगली सीरीज या फिल्म में जाने के लिए आप ‘Play Something Else’ बटन पर भी प्रेस कर सकेंगे. ये नया बटन आपको कई जगहों पर नजर आएगा. वहीं अगर किसी भी यूजर को नॉर्मल ब्राइसिंग पर वापस जाना हो, तो वो टॉप लेफ्ट कॉर्नर से Exit बटन प्रेस कर सकता है. 

नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफॉर्म पर हर तरह का कंटेंट दिखाता है, जिसमें, कॉमेडी, हॉरर, रोमांस और रियल बेस्ड् जैसे कई कंटेंट शामिल होते है. इस प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करने के लिए सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए का है, जिसे एक महीने तक की वैलिडिटी के साथ यूज कर सकते हैं. साथ ही TV पर देखने के लिए भी अलग-अलग ऑपशंस उपलब्ध हैं।