Netflix Password Sharing: अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) का इस्तेमाल करते हैं...वो भी दोस्तों के साथ, तो सावधान हो जाइए. कंपनी एक नया नियम लागू करने जा रही है. दरअसल काफी समय से चर्चा चल रही थी नेटफ्लिक्स जल्द ही पासवर्ड शेयरिंग (Netflix Password Sharing) के प्रोसेस को या तो बंद करने वाला है या फिर दोस्तों, फैमिली के साथ अकाउंट शेयर करने पर पैसा वसूल सकता है. बता दें नेटफ्लिक्स ने अपने इस फैसले पर काम करना शुरू कर दिया है. कई देश ऐसे हैं, जहां पर नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर करने पर यूजर्स से एक्स्ट्रा चार्ज लेता है. 

Add a home फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेटफ्लिकस पर अब से अगर आप किसी के भी साथ अकाउंट का पासवर्ड शेयर करते हैं, तो अकाउंटहोल्डर को उसके लिए एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे. ये चार्ज सिर्फ उन यूजर्स को देना होगा, जो दूसरों के साथ अपना पासवर्ड शेयर करते हैं. इसके लिए नेटफ्लिक्स एक 'Add a home' नाम का फीचर लेकर आ रहा है. इसका इस्तेमाल उन लोगों को करना होगा, जो किसी और के नेटफ्लिक्स अकाउंट का पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं. नए नियमों के चलते इस ऑप्शन का इस्तेमाल करना जरूरी होगा, जो की पेड होगा. 

नेटफ्लिक्स लेगा हर व्यूअर से पैसे 

बता दें नेटफ्लिक्स यूजर अगर किसी के साथ अकाउंट शेयर करता है, तो उसे अलग से पैसे देने होंगे. जिन देशों में इस फीचर को एड कर दिया गया है,  वहां पर 'Add a home' फीचर को यूज करने पर लगभग 250 रुपए देने होंगे. हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं आई है कि भारत में यूजर्स से पासवर्ड शेयरिंग पर कितने पैसे वसूले जाएंगे.

किन देशों में आ गया नया फीचर

नया फीचर फिलहाल कुछ ही देशों Chile, Costa Rica और Peru में लागू किया गया है. वहीं कंपनी इसे Argentina, the Dominican Republic, El Salvador, Guatemala और Hounduras जैसे देशों में इस फीचर को आने वाले महीने में लागू कर दिया जाएगा. भारत में इस फीचर की एंट्री कब होगी इसकी जानकारी रिवील नहीं की गई है. लेकिन उम्मीद है कि इसे सभी देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा.

.