Netflix latest Update: नेटफ्लिक्स अकाउंट अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं और नहीं चाहते अपनी वॉचिंग लिस्ट को शेयर करना, तो आपके लिए है एक खास अपडेट. Netflix ने घोषणा की है कि यूजर्स अब कंटिन्यू वॉचिंग लिस्ट से कंटेट को हटा सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने बताया कि यह विकल्प पहले केवल कंपनी के मोबाइल ऐप और बेवसाइट पर उपलब्ध था, लेकिन नेटफ्लिक्स यूजर्स इसे अब टेलीविजन समेत हर प्लेटफॉर्म से हटा सकेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

कैसे एडिट करें कंटिन्यू वॉचिंग लिस्ट

नेटफ्लिक्स ने कहा कि दुनिया भर के यूजर्स बस एक बटन से टीवी समेत सभी डिवाइस से अपने कंटिन्यू वॉचिंग लिस्ट (Continue Watching list) से टीवी शो या फिल्म को हटा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी शो को क्लिक करना है, और 'रिमूव फ्रॉम कंटिन्यू वॉचिंग' पर क्लिक कर उसे लिस्ट से हटा सकते हैं.

कैसे डिलीट करें हिस्ट्री

नेटफ्लिक्स पर अपनी हिस्ट्री डिलीट (How to delete Netflix History) करने के लिए अपने अकाउंट में लॉगिन करें. 

Profile & Parental Controls पर क्लिक कर उस प्रोफाइल को सेलेक्ट करें, जिसका डेटा आप अपडेट करना चाहते हैं. 

इसके बाद Viewing Activity पर क्लिक करें. 

इसके बाद Activity पर क्लिक कर, किसी शो या फिल्म के Hide आइकन पर क्लिक कर उसे लिस्ट से हटा सकते हैं.