Netflix Gaming Service : एंड्रॉयड पर सभी यूजर्स के लिए अपनी नई गेमिंग सर्विस शुरू करने के बाद, वीडियो-स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स अब कथित तौर पर आईफोन (iPhone) और आईपैड (iPad) यूजर्स के लिए भी गेमिंग सर्विस शुरू कर रही है. IANS की खबर के मुताबिक, आईओएस (iOS) यूजर्स नेटफ्लिक्स आईओएस (netflix ios) और आईपैडओएस ऐप (ipados apps) में एक डेडिकेटेड लाइन देखेंगे, जिससे आप गुरुवार से शुरू होने वाले गेम को डाउनलोड कर सकते हैं. नेटफ्लिक्स गीक्ड (netflix geeked) ने ट्विटर पर लिखा- कल से नेटफ्लिक्स गेम्स आईओएस पर आ रहा है! आप नेटफ्लिक्स ऐप के जरिए दुनिया में कहीं भी, किसी भी मोबाइल डिवाइस पर नेटफ्लिक्स गेम्स एक्सेस कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गेम को ऐप स्टोर पर अलग-अलग रिलीज करेगी

खबर के मुताबिक, हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी अपने सभी गेम को एप्पल के ऐप स्टोर पर अलग-अलग रिलीज करेगी और यूजर्स को नेटफ्लिक्स ऐप के जरिये से गेम लॉन्च करने देगी. हालांकि, वे ऐप के भीतर ही डाउनलोड और खेलने योग्य नहीं होंगे. नेटफ्लिक्स गेम (netflix game download) डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को ऐप स्टोर पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, लेकिन प्लेयर्स डिवाइस पर इन्स्टॉल करने के बाद नेटफ्लिक्स ऐप के अंदर से गेम लॉन्च कर सकते हैं.

ये गेम खेल सकते हैं

इस बीच, एंड्रॉयड पर नेटफ्लिक्स के मेंबर्स अब पांच मोबाइल गेम स्ट्रेंजर थिंग्स: 1984 (बोनसएक्सपी), स्ट्रेंजर थिंग्स 3: द गेम (बोनसएक्सपी), शूटिंग हुप्स (फ्रॉस्टी पॉप), कार्ड ब्लास्ट (अम्यूजो और रफ गेम्स) और टीटर अप (फ्रॉस्टी पॉप) खेल सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

मेंबर एक ही खाते पर कई मोबाइल डिवाइस पर गेम खेल सकेंगे. जबकि कुछ मोबाइल गेम के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत हो सकती है. दूसरे ऑफलाइन खेलने के लिए उपलब्ध होंगे, ताकि उन लंबी यात्राओं और खराब वाई-फाई वाले क्षेत्रों को और ज्यादा सहनीय बनाया जा सके.