क्या Netflix के रास्ते पर चल रहा है YouTube? जल्द खेल सकेंगे Online Game, इस Feature पर चल रहा है काम
YouTube Online Gaming: यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म पर Online Gaming लाने की तैयारी में है जिसे 'प्लेएबल्स' (Playables) कहा जा सकता है. फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है.
YouTube Online Gaming: गूगल के स्वामित्व वाला YouTube भी अब Netflix के रास्ते चल पड़ा है. ऐसे हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म अब Online Game ऑफरिंग पर काम कर रहा है. यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म पर Online Gaming लाने की तैयारी में है जिसे 'प्लेएबल्स' (Playables) कहा जा सकता है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म online Game ऑफरिंग का टेस्ट कर रहा है, जो यूजर्स को डेस्कटॉप पर यूट्यूब वेबसाइट या iOS और Android डिवाइस के जरिए यूट्यूब ऐप के माध्यम से Game खेलने की सुविधा दे सकता है.
YouTube Oneline Gaming की कर रहा है टेस्टिंग
रिपोर्ट में कहा गया है, "गूगल के कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल के अनुसार, YouTube Oneline Game खेलने के लिए आंतरिक रूप से प्रोडक्ट की टेस्टिंग कर रहा है. यह वीडियो होस्टिंग से आगे बढ़कर उन गेम्स की ओर बढ़ने की गूगल की महत्वाकांक्षाओं का संकेत देता है जिन्हें यूजर्स के बीच आसानी से खेला और शेयर किया जा सकता है."
Gaming का ले सकेंगे मजा
YouTube पहले से ही गेमर्स के लिए पॉपुलर डेस्टिनेशन है. नई गेमिंग ऑफरिंग में स्टैक बाउंस जैसे आर्केड-स्टाइल के गेम शामिल होंगे, जहां प्लेयर्स ईंटों की परतों को तोड़ने के लिए बाउंसिंग बॉल का इस्तेमाल करते हैं.
लंबे समय से चल रही है तैयारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि YouTube पर गेमिंग लंबे समय से फोकस रहा है. प्रवक्ता ने कहा, "हम हमेशा नए फीचर्स के साथ प्रयोग करते रहते हैं, लेकिन अभी घोषणा करने के लिए हमारे पास कुछ भी नहीं है."
Google से इंस्पायर हुआ YouTube
YouTube पर Oneline Game एक्सपेरिमेंट तब हुआ है जब गूगल ने इस साल की शुरुआत में स्टेडिया नामक अपनी क्लाउड गेमिंग सर्विस बंद कर दी थी, क्योंकि यह यूजर्स के बीच लोकप्रियता हासिल करने में विफल रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:21 PM IST