मोदी सरकार ने भविष्‍य की इंटरनेट जरूरतों को ध्‍यान में रखकर मेगा प्‍लान तैयार किया है. National Internet Exchange of India (NIXI) ने तीन ऐसी सेवाओं की शुरुआत की है, जो भविष्‍य के सबसे ताकतवर कम्‍युनिकेशन सिस्‍टम IPv6 के बारे में लोगों को बताएगा. इस लॉन्च के साथ, NIXI ने DOT & MeitY के साथ देश में IPv6 जागरूकता और अडॉप्शन के लिए एक सहायक भूमिका निभाने का ऐलान किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय के सचिव, अजय प्रकाश साहनी ने बताया कि इससे देश में 5G तकनीक की शुरुआत में मदद मिलेगी. इससे ज्‍यादा संख्‍या में डिवाइस इंटरनेट से कनेक्‍ट हो पाएंगी. बीते साल ही DoT ने सभी सरकारी संस्‍थानों से IPv6 पर ट्रांसफर होने का आदेश दिया था.

NIXI ने IP गुरु लॉन्च किया जो IPv6 को अपनाने में भारतीय संस्थाओं को तकनीकी मदद देगा. NIXI ने यह भी ऐलान किया कि NIXI अकादमी भारत में तकनीकी, गैर-तकनीकी लोगों को IPv6 जैसी तकनीकों के बारे में शिक्षित करने के लिए बनाई जाएगी, जिससे इंटरनेट संसाधनों के बेहतर प्रबंधन को बढ़ावा मिलेगा. 

भारत और दुनिया भर में IPv6 को अपनाने की दर कंपेयर करने के लिए NIXI-IP-INDEX पोर्टल लॉन्च किया गया है. MEITY के सचिव अजय प्रकाश ने कहा, "आईपीवी 6 एक महत्वपूर्ण उपकरण है, यह देश में बढ़ते आईपी डिमांड को पूरा करने में मदद करेगा. आईपीवी 6 को अपनाने के लिए भारत को दुनिया में नंबर 1 देश माना गया है." 

उन्होंने बताया कि NIXI IPV6 के लिए एक विशेषज्ञ पैनल बना रहा है. इस पैनल में सरकार और अन्य संगठन के विशेषज्ञ होंगे. पैनल बिना किसी चार्ज के आईपीवी 6 में शिफ्ट होने के लिए हितधारकों को सलाह देगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें