Cheapest 5G smartphone in India: भारतीय स्‍मार्टफोन कंपनी लावा इंटरनेशनल (Lava International) दिवाली से पहले करीब 10,000 रुपये में 5G स्‍मार्टफोन LavaBlaze 5G लॉन्‍च करेगी. टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने सोमवार को इंडिया मोबाइल कॉन्‍ग्रेस में इस मोबाइल डिवाइस को अनवील किया. मोबाइल डिवाइस एक्‍सपर्ट का दावा है कि 10 हजार रुपये में आने वाला यह फोन बाजार में सबसे सस्‍ता 5G स्‍मार्टफोन होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लावा इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट एंड बिजनेस हेड सुनील रैना का कहना है कि हमारी हमेशा से यह कोशिश रही कि सबकी पहुंच वाला 5G स्‍मार्टफोन डेवलप किया जाए, तो कि मेड इन इंडिया हो. यह प्रोडक्‍ट भारतीयों को सस्ती कीमत पर अगली पीढ़ी की 5G टेक्‍नोलॉजी उपलब्ध कराने की सोच को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है. इस स्‍मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ हम 5G टेक्‍नोलॉजी की पावर तक सभी पहुंच बना रहे हैं. 

Lava Blaze 5G: जल्‍द शुरू होगी प्री-बुकिंग, खासियतें

Lava Blaze 5G स्‍मार्टफोन की प्री-बुकिंग इस साल दिवाली के आसपास शुरू हो जाएगी. यह MediaTekDimensity 700 चिपसेट पर बना है. स्‍मार्टफोन में 50 मेगापिक्‍सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा होगा. इस फोन में एक सबसे खास फीचर यह होगा कि इसमें बिना नाम वाले कॉल की रिकॉर्डिंग (anonymous call recording) अपने आप होगी. मीडियाटेक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर अंकु जैन का कहना है कि नए 5G स्‍मार्टफोन का मकसद सभी तक नई टेक्‍नोलॉजी को उपलब्‍ध कराना है. 

क्‍या है एक्‍सपर्ट की राय

मीडिया डिवाइसेस एक्‍सपर्ट निखिल चावला का कहना है कि करीब 10,000 रुपये में Lava Blaze 5G भारत में सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन होगा. उन्‍होंने कहा, ''Lava Blaze 5G के लिए 10,000 रुपये या 125 डॉलर का प्राइस टैग इसे भारत में सबसे सस्‍ता 5G स्‍मार्टफोन बनता है. इस तरह के स्‍मार्टफोन लॉन्‍च होने से भारत में 5G को आम लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. हमने इसे UPI और ऑनलाइन पेमेंट के मामले में ऐसा किया था, और अब हम इसे 5G के साथ करेंगे, क्योंकि भारत में दुनिया में सबसे तेज 5G रोलआउट होने की भविष्यवाणी की गई है.''