Mobile tariff news: जिस तरह बीते साल देश में टेलीकॉम कंपनियों ने मोबाइल टैरिफ महंगे कर दिए थे, इस साल भी इसमें बढ़ोतरी की पूरी संभावना है. टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मानना है कि साल 2022 में भी मोबाइल कॉल और सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी होगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि एयरटेल शुल्क बढ़ोतरी में आगे रहने में हिचकिचाहट नहीं दिखाएगी. कंपनी का इरादा प्रति ग्राहक औसत राजस्व (ARPU) को 200 रुपये पर पहुंचाने का है. नवंबर, 2021 में एयरटेल ने सबसे पहले मोबाइल और सेवाओं की दरों में 18 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा अगले तीन-चार महीनों में नहीं होगा

खबर के मुताबिक, भारती एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के लिए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने कहा कि मुझे लगता है कि साल 2022 में शुल्क दरें बढ़ेंगी. हालांकि ऐसा अगले तीन-चार महीनों में नहीं होगा. अभी सिम मजबूती और ग्रोथ में तेजी लौटने का इंतजार है. मुझे उम्मीद है कि अगले दौर की शुल्क बढ़ोतरी होगी. हालांकि, यह कॉम्पिटीटर्स की तरफ से तय की जानी है. पहले की तरह हम इस बार भी शुल्क बढ़ोतरी की अगुआई करने में हिचक नहीं दिखाएंगे. कंपनी के तिमाही नतीजों की घोषणा के समय उन्होंने विश्लेषकों के सवाल पर यह बात कही.

दिसंबर तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट घटा

भारती एयरटेल का दिसंबर तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 2.8 प्रतिशत घटकर 830 करोड़ रुपये रहा है. तिमाही के दौरान कंपनी की इंटीग्रेटेड इनकम 12.6 प्रतिशत बढ़कर 29,867 करोड़ रुपये रही है. विट्टल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारा एआरपीयू 2022 में ही 200 रुपये पर पहुंच जाएगा. अगले कुछ साल में हम इसके 300 रुपये पर पहुंचने की उम्मीद करते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एयरटेल के भारत में 4जी ग्राहकों की संख्या

दिसंबर 2021 तिमाही में एयरटेल के भारत में 4जी ग्राहकों की संख्या सालाना आधार पर 18.1 प्रतिशत बढ़कर 19.5 करोड़ हो गई है. एक साल पहले की समान तिमाही में यह संख्या 16.56 करोड़ थी. भारत में एयरटेल के नेटवर्क पर प्रति ग्राहक डेटा का इस्तेमाल 11.7 प्रतिशत बढ़कर 16.37 जीबी से 18.28 जीबी हो गया है. विट्ठल ने कहा कि कंपनी डिवाइस अपग्रेडेशन, नेटवर्क और क्लाउड कारोबार पर 30 करोड़ डॉलर (2,250 करोड़ रुपये) खर्च करेगी.