कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के कारण अगर आप अपने मोबाइल या इंटरनेट डेटा (Mobile or Internet Data) का फिजूल इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाएं. क्‍योंकि मोबाइल दूरसंचार सेवा कंपनियों के संगठन COAI ने लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन के दौरान अच्‍छी इंटरनेट स्‍पीड के लिए डेटा का सही इस्‍तेमाल करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि नेटफ्लिक्स (Netflix) और फेसबुक (Facebook) जैसी कंपनियां वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए अपने प्लेटफार्मों पर वीडियो के लिए बिट दर कम कर रही हैं.

COAI के मुताबिक मोबाइल उपभोक्ताओं से डेटा नेटवर्क का जिम्मेदारी से उपयोग करने का आग्रह किया है ताकि जरूरी सेवाएं आसानी से चल सकें. COAI ने जनता से अपील ऐसे समय की है, जब सरकार के कोरोना वायरस को रोकने के लिए किए गए उपायों के बाद से पिछले कुछ दिनों में डेटा का उपयोग लगभग 30 प्रतिशत बढ़ा है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी को रोकने के लिए 21 दिनों के बंद की घोषणा की है. इसके तुरंत बाद केंद्र ने कहा कि इस अवधि के दौरान सभी सड़क, रेल और हवाई सेवाएं कैंसिल रहेंगी. कोरोना वायरस से देश में कम से कम 10 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 600 से अधिक संक्रमित हैं. 

भारतीय सेल्युलर ऑपरेटर संघ के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने कहा कि हम लोगों से जिम्मेदारी के साथ नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए कह रहे हैं. इंटरनेट और नेटवर्क के किसी भी गैर-जरूरी उपयोग से बचने के लिए दूरदराज में चल रहे काम, ऑनलाइन शिक्षा, डिजिटल स्वास्थ्य सेवा, भुगतान और अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं सुचारू रूप से चल सकें.

उन्होंने कहा कि मोबाइल यूजर व्यस्त समय के अलावा सुबह या देर शाम को ऑनलाइन गतिविधियां कर सकते हैं. मैथ्यूज ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में डेटा मांग में 20-30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के बंद लागू करने और सामाजिक दूरी बनाने के चलते यह मांग बढ़ी है.