अक्सर हम किसी पब्लिक प्लेस में मौजूद चार्जिंग स्टेशनों (charging station) में अपना स्मार्टफोन को चार्ज करने लग जाते हैं. लेकिन अगली बार से ऐसा करने पर एक बार ठहरियेगा. बता दें कि अगर आप चार्जिंग स्टेशनों पर मोबाइल फोन चार्ज करते हैं तो मालवेयर आपके फोन को प्रभावित कर सकता है. ये चार्जिंग स्टेशन हैकर्स को आपके फोन का पासवर्ड (Password) चुराने और डाटा को एक्सपोर्ट करने का जरिया बन सकते हैं. भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने कस्टमर को ट्विटर पर इस बारे में सचेत किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, एक जूस जैकिंग यूएसबी चार्जर स्कैम आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकता है. बैंक ने कस्टमर्स को इस मामले में सतर्क रहने की सलाह दी है. आप भी अपने फोन को जूस जैकिंग नाम से यूएसबी चार्जर स्कैम से बचा सकते हैं. इसके लिए कुछ खास टिप्स को फॉलो करना होता है. 

जब कभी भी आप चार्जिंग स्टेशन पर फोन चार्ज करने जाएं तो इलेक्ट्रिकल सॉकेट पर खास ध्यान दें. हमेशा अपना चार्जर साथ में रखें. फोन उसी सॉकेट से चार्ज करें जो डायरेक्ट बिजली से कनेक्ट हो. जानी-मानी कंपनी की एक पोर्टेबल बैटरी का इस्तेमाल करें. एक फ्री चार्जिंग स्टेशन आपके फोन को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: