Income from Social Media: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने विचार, अनुभव और तस्वीरें साझा करने का मंच है. इस प्लेटफॉर्म से जुड़कर लोग पैसा भी कमा रहे हैं. ऐसे तमाम लोग हैं जो सोशल मीडिया से एक्स्ट्रा कमाई कर रहे हैं. आज तमाम ऐसे काम हैं जिन्हें आप घर बैठे कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई भी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन दिनों विज्ञापन (Advertising space) के लिए Instagram एक बड़ा ब्रांड  बनकर उभर रहा है. समाज के तमाम दिग्गज लोग इंस्टाग्राम से जुड़कर लाखों-करोड़ों रुपये कमाई कर रहे हैं. कई सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पर Brand associations के जरिए मोटी कमाई कर रहे हैं. 

ब्रांड एसोसिएशन (Brand associations)

इन सेलिब्रिटी को देखकर बहुत से लोगों का सपना होता है कि काश, उन्हें भी Brand associations अकाउंट मिल जाए, जिससे वे बैठे-बैठे अच्छी कमाई कर सकें. लेकिन अकांउट पर चंद फॉलोअर्स होने के चलते आप का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. 

कम फॉलोअर्स से भी कमाई (Influencers)

लेकिन अब सोशल मीडिया पर कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जिनके साथ फ्री में ही रजिस्ट्रेशन करके आपको  Brand associations मिल सकता है. क्योंकि ये प्लेटफॉर्म किसी बड़े सेलिब्रिटी को सिर्फ एक पोस्ट के लाखों रुपये देने की बजाय कई छोटे-छोटे कम फॉलोअर्स (followers) वाले लोगों से सस्ते में ब्रैंड का प्रमोशन करवाते हैं. बदले में इन्हें मिलती है फीस या ब्रैंड से गिफ्ट. और ब्रांड को एक की बजाय कई सेलिब्रिटी मिल जाते हैं. Brand associations से इन छोटे सेलिब्रिटी की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें- छप्पर फाड़ कर आसमान से गिरा खजाना! करोड़पति बन गया कफन बनाने वाला 

इंफ्लू नामक प्लेटफॉर्म के फाउंडर श्रेयस की मानें तो हर कोई इन दिनों सेलिब्रिटी है. ब्रांड इन छोटे सेलिब्रिटी के साथ कैश या काइंड में डील करते है. अगर डील कैश में होती है तो उनका प्लेटफॉर्म डील के हिसाब से कमीशन कट लेता है. और अगर ब्रांड इन सेलिब्रिटी (influencers) को गिफ्ट देता है तो उनका प्लेटफॉर्म ब्रांड से फीस लेता है. influencers से कोई एक्स्ट्रा फ़ीस नहीं ली जाती. 

सिर्फ ब्रांड एसोसिएशन ही नहीं फ्री में कन्टेंट क्रिएटर्स अपना ऐप (App) भी बनवा कर कमाई कर सकते हैं. ऐप के जरिए टेलेंट से पैसा कमाया जा सकता है. बस ऐसे प्लेटफॉर्म पर बिना पैसे खर्च किए रजिस्ट्रेशन करना होता है जो आपके फॉलोअर्स तक आपके टेलेंट को पहुंचाते हैं और उसे मैनेज भी करते है. फिर चाहे वो टेलेंट कुकिंग का हो या गार्डनिंग का.

Creator OS के को-फाउंडर माधवन के मुताबिक, उनका प्लेटफॉर्म कन्टेंट क्रिएटर्स को फ्री में App बनाकर उन्हें बिजनेसमैन या बिजनेस वुमन बनाता है. क्योंकि अपने खुद की App पर पेड हॉबी क्लास फिटनेस, कुकिंग या कोई भी क्लास लेना आसान और पेमेंट मैनेज करना भी आसान है. 

कोरोना से पहले हर कोई फ़िल्म स्टार या सेलेब के पीछे भागता था पर कोविड ने हर एक सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर को पंख लगा दिए है. बस चाहिए कुछ स्मार्ट प्लेटफॉर्म जोकि सोशल मीडिया को ढंग से समझते हुए आपका गाइड बने और आपकी ग्रोथ से खुद भी ग्रो करे.