आधार के गुम होने या फिर पता बदलवाने की स्थिति में नया कार्ड कैसे मिलेगा? यह सवाल ज्यादातर लोगों के दिमाग में होगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इस समस्या के समाधान के लिए एक विकल्प दिया हुआ है. मामूली फीस देकर ऑनलाइन आधार कार्ड (Online Aadhaar card) को री-प्रिंट (Reprint Aadhaar) कराया जा सकता है. इसके लिए www.uidai.gov.in पर जाना होगा. आपके पास आधार नंबर होना चाहिए. खास बात यह है कि अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप नए आधार कार्ड को प्रिंट कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच दिनों में आपके घर आएगा आधार

UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक अब कोई भी मात्र 50 रुपए (GST और स्पीड पोस्ट चार्ज समेत) का भुगतान करके अपने आधार कार्ड को री-प्रिंट करा सकते है. इस री-प्रिंटेड आधार कार्ड को पांच वर्किंग-डे के अंदर स्पीड पोस्ट के जरिए से आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा. आप अपने आधार कार्ड को री-प्रिंट करने का अनुरोध करने के लिए अपने आधार नंबर या वर्चुअल पहचान संख्या (VID) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

OTP से पूरा होगा ऑथेंटिकेशन

UIDAI की वेबसाइट से लोग ई-वर्जन डाउनलोड करते थे और इसे आईडेंटिटी के प्रूफ के तौर पर दिखा सकते थे. आधार री-प्रिंटिंग के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस में रजिस्टर्ड होना चाहिए. क्योंकि, वन टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए ही ऑथेंटिकेशन पूरा होगा. हालांकि, अगर आपका मोबाइल आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो आप नॉन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने आधार को री-प्रिंट करवा सकते हैं. हालांकि, तब डिटेल प्रिव्यू नहीं दिखेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ये स्टेप करें फोलो

  • आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं. 
  • आधार सर्विस के ऑप्शन में ऑर्डर आधार री-प्रिंट (पायलट बेस) पर क्लिक करें.
  • अब एक नया टैब खुलेगा, यहां आपको 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करना होगा. इसके अलावा 16 डिजिट वाला VID नंबर और सिक्योरिटी कोड भरना होगा.
  • अगर आपका नंबर रजिस्टर्ड है तो सेंड OTP ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो साथ में दिए गए बॉक्स को सेलेक्ट करें. साथ ही अपना मोबाइल नंबर डालें.
  • ध्यान रहे OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. यह ओटीपी सिर्फ 10 मिनट तक वैलिड रहेगा.
  • OTP एंटर करें और टर्म एंड कंडीशन वाले बॉक्स को सेलेक्ट करें. अब सबमिट पर क्लिक कर दें.
  • OTP डालने के बाद ही आप आधार डिटेल को वेरिफाई कर सकते हैं.