Google: कई बार फोन खो जाते हैं या गुम हो जाते हैं. कई बार आपके स्मार्टफोन मिल नहीं रहे होते हैं. लेकिन गूगल (Google) आपको आपके एंड्रॉयड (Android) फोन को खोजने में मदद कर सकता है. हां यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि यह तभी हो सकेगा, जब आपके फोन में इंटरनेट चल रहा हो और उसमें गूगल अकाउंट लॉग इन हो. ऐसा होने पर आप अपने स्मार्टफोन को खोज सकते हैं. बीजीआर की खबर के मुताबिक, अगर इंटरनेट ऑन न हो तो फिर फोन स्विच ऑफ है तो ऐसी स्थिति में आप फोन में आखिरी बार इंटरनेट कब ऑन था, ये जान सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे ढूंढें अपना स्मार्टफोन

  • 1. इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Gmail.com पर Google  की उस आईडी से लॉगइन करें जो आपके खो चुके स्मार्टफोन में है.
  • 2. इसके बाद ऊपर की तरफ आपके नाम के ठीक बगल में दिख रहे प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कर गूगल अकाउंट में जाएं.
  • 3. यहां आपको Security पर क्लिक करें. Your Devices में जाकर Find a lost or stolen phone पर क्लिक कर फोन ट्रैक कर पाएंगे.
  • 4. Find a lost or stolen phone पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर पर एक मैप दिखाई देगा. यहां आपके स्मार्टफोन की लोकेशन दिखाई देगी.
  • 5. अगर map में दिख रहा निशान हरे रंग का है तो फोन में इंटरनेट कनेक्शन मौजूद है, वहीं अगर यह निशान ग्रे रंग का है तो इंटरनेट कनेक्शन आखिरी बार उस लोकेशन पर था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

  • 6. इसके बाद इस निशान पर क्लिक करने पर आप फोन को ट्रैक कर पाएंगे.
  • 7. लोकेशन ट्रैक करने के साथ अपने स्मार्टफोन की रिंगटोन बजा पाएंगे. इसके लिए आपको ‘Play Sound‘ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इस पर क्लिक करते ही आपका फोन वाइब्रेशन और तेज आवाज में रिंग करने लगेगा. लेकिन इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है.