• होम
  • टेक्नोलॉजी
  • Nothing phone (1) launch LIVE: आज आएगा Nothing का यह आर-पार दिखने वाला स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले जानें क्यों है खास

Nothing phone (1) launch LIVE: आज आएगा Nothing का यह आर-पार दिखने वाला स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले जानें क्यों है खास

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: July 12, 2022, 05.26 PM IST,

Nothing phone (1) launch LIVE: टेक कंपनी नथिंग आज अपना पहला स्मार्टफोन Nothing phone 1 को लॉन्च करने जा रहा है. इसका लाइव इवेंट 8.30 बजे शुरू होगा.

Nothing phone (1) launch LIVE: टेक कंपनी नथिंग भारत समेत पूरी दुनिया में अपना पहला स्मार्टफोन Phone (1) को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस स्मार्टफोन में 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच OLED स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट और बहुत कुछ होने की उम्मीद है. Nothing phone (1) का लॉन्च इवेंट आज रात 8:30 IST पर लाइव होगा. इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. 

यहां देखें लॉन्च की लाइव स्ट्रीम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

हाइलाइट्स

Tue, Jul 12, 2022, 05:42 PM

Nothing Phone (1) Full-HD+(1800 x 2400 pixels) के साथ 6.55-इंच पंच-होल डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED पैनल होगा.

 

Tue, Jul 12, 2022, 05:32 PM

क्या हैं स्पेशल फीचर्स

Nothing Phone (1) में पीछे की तरफ एक LED लाइटिंग आएगी, इसमें एक ग्लिफ इंटफेस होगा. जब आप स्मार्टफोन को चार्ज करते हैं या कोई नोटिफिकेशन आता है, तो फोन के पीछे का LED लाइट ब्लिंक करेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nothing के फाउंडर और CEO कार्ल पेई (Carl Pei) ने कन्फर्म किया था कि डिवाइस Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रीमियम मिड रेंज SoS से ऑपरेट होता है.

 

Tue, Jul 12, 2022, 05:32 PM

Nothing Phone (1) की कीमत (expected)

Nothing Phone (1) के 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में आने की उम्मीद है. BGR की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बेस वेरिएंट की कीमत 397 डॉलर (लगभग 31,000 रुपये) हो सकती है. वहीं 256GB मॉडल की कीमत $ 419 (लगभग 32,000 रुपये) और 12GB विकल्प की कीमत $ 456 (लगभग 36,000 रुपये) बताई गई है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

14 मई को सोने के चढ़ गए दाम, चांदी की 'सिल्वर रैली' जारी; चेक कर लें ताजा रेट

TVS ने पेश किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर; 75kmph की टॉप स्पीड के साथ कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत

Weather Report: दिल्‍ली वालों कमर कस लो, आ गए झुलसाने वाली गर्मी के दिन...इस हफ्ते 44 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान