• होम
  • टेक्नोलॉजी
  • Apple Event 2023, iPhone 15 Launch Highlights: एप्पल ने लॉन्च किए एक साथ 7 नए प्रोडक्ट्स, Watch SE, 9, Ultra 2, iPhone 15 सीरीज- जानें कीमत

Apple Event 2023, iPhone 15 Launch Highlights: एप्पल ने लॉन्च किए एक साथ 7 नए प्रोडक्ट्स, Watch SE, 9, Ultra 2, iPhone 15 सीरीज- जानें कीमत

Written By:मोहिनी भदौरिया Updated on: September 13, 2023, 01.06 AM IST,

Apple iPhone 15 Launch event LIVE Updates: एप्पल ने अपने लॉन्च इवेंट के दौरान 7 नए प्रोड्क्ट्स पेश किए हैं. इनमें iPhone 15 Series और Watch 9 Series शामिल है. जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर सबुकछ.

Apple iPhone 15 Launch event LIVE Updates, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 15 plus, iPhone 15 Ultra, Airpods Watch 9 series ios 17 launch LIVE: एप्पल ने अपने वंडरलस्ट इवेंट के दौरान 7 नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इनमें iPhone 15 Series और Watch 9 Series शामिल है. इस बार दोनों ही प्रोडक्ट्स में कई शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple Event 2023 Live Updates: क्या-क्या हुआ लॉन्च

कंपनी ने इस इवेंट के दौरान 7 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. 

Apple Watch SE- ₹29900

Apple Watch 9- ₹41900    

Apple Watch Ultra 2- ₹89900

iPhone 15- ₹79900

iPhone 15 Plus- ₹89900

iPhone 15 Pro- ₹134900

iPhone 15 Pro Max- ₹159900

हाइलाइट्स

Tue, Sep 12, 2023, 11:57 PM

कितनी है iPhone 15 Pro सीरीज की कीमत?

iPhone 15 Pro सीरीज में यूजर्स को 3D वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा. इसकी कीमत 999 डॉलर से शुरू होगी. वहीं प्रो मैक्स वेरिएंट की कीमत 1199 डॉलर से शुरू होगी. ये कीमत 256GB वेरिएंट की है. इन सभी मॉडल्स को आप 15 सितंबर से प्रीऑर्डर कर सकेंगे. 

Tue, Sep 12, 2023, 11:51 PM

iPhone 15 Pro में आया पावरफुल कैमरा

48MP का प्राइमरी लेंस वाला कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें आपको बेहतर लो लाइट फोटोज क्लिक करने का फीचर मिलेगा. इसमें आपको 3X टेलीफोटो लेंस मिलेगा. वहीं मैक्स वेरिएंट में 5X का ऑप्टिकल जूम फीचर मिलेगा. कंपनी ने इसमें 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया है. इसके साथ ही यूजर्स को बेहतरीन मैक्रो कैमरा मिलेगा. 

Tue, Sep 12, 2023, 11:50 PM

A17 Bionic के साथ मिलेगा Type-C पोर्ट

Pro वेरिएंट एक्शन बटन के साथ आया है. इस बटन की मदद से आप कई काम कर सकते हैं. इन बटन को कई काम के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है. इसमें A17 Bionic चिपसेट दिया है. फोन USB Type-C पोर्ट के साथ आता है. 

Tue, Sep 12, 2023, 11:48 PM

यहां देखें Apple LIVE इवेंट

Tue, Sep 12, 2023, 11:45 PM

iPhone 15 Pro सीरीज की हुई एंट्री

iPhone 15 Pro मॉडल्स में कंपनी ने टाइटैनियम बॉडी का यूज किया है. इसमें बेजल को भी कम किया गया है, जिसकी वजह से आपको ज्यादा बड़ी स्क्रीन मिलेगी. इसे आप 6.1-inch और 6.7-inch के स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. ये स्क्रीन साइज क्रमशः iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का है. 

Tue, Sep 12, 2023, 11:31 PM

iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत

कंपनी ने इस स्मार्टफोन्स की कीमत का ऐलान कर दिया है. iPhone 15 की शुरुआत 799 डॉलर से होगी. वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 899 डॉलर से शुरू होगी. कंपनी ने भारतीय बाजार में कीमत का ऐलान नहीं किया है. 

Tue, Sep 12, 2023, 11:31 PM

नॉयस कैंसिलेशन और SOS फीचर

कॉल में यूज हो मशीन लर्निंग. इस फीचर की मदद से आप नॉयस कैंसिलेशन का यूज फोन पर कर सकते हैं. यानी आपके आसपास कितना भी शोर क्यों ना हो, फोन कॉल पर आपको ये शोर सुनाई नहीं देगा. कंपनी ने अपने SOS और सैलेटलाइट कॉलिंग फीचर को भी एक्सपैंड कर रही है. कंपनी ने इमरजेंसी के लिए रोड साइट असिस्टेंट फीचर को जोड़ा है, जिसकी मदद से आप इमरजेंसी अपना मैसेज सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए भेज सकेंगे. सैटेलाइट फीचर दो साल तक फ्री मिलेगा.

Tue, Sep 12, 2023, 11:25 PM

नया डिस्प्ले, दमदार कैमरा और A16 Bionic चिपसेट मिलेगा

ऐपल के लेटेस्ट iPhone 15 और iPhone 15 Plus में यूजर्स को नया 48MP का मेन कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इसमें A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले साल के प्रो वेरिएंट में मिलता था. नॉन प्रो मॉडल्स अब परफॉर्मेंस के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होंगे. इसमें आपको बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा. कंपनी ने इसमें वायर और वायरलेस दोनों तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन को जोड़ा है. 

Tue, Sep 12, 2023, 11:23 PM

iPhone 15 सीरीज लॉन्च

ऐपल ने नई आईफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus को लॉन्च किया है. स्मार्टफोन 48MP के मेन कैमरा के साथ आएगा. इसमें आपको कई दूसरे कैमरा फीचर्स मिलेंगे. इसके साथ ही आपको नया फ्रंट डिजाइन मिलेगा. कंपनी नॉच को रिमूव करते हुए नॉन-प्रो वेरिएंट में भी डायनैमिक आईलैंड के साथ नया डिस्प्ले दिया है. यानी आपको नॉच नहीं बल्कि पंच होल कटआउट मिलेगा. 

Tue, Sep 12, 2023, 11:08 PM

Apple Watch Ultra 2 लॉन्च

कंपनी ने पिछले साल Apple Watch Ultra को लॉन्च किया था. ब्रांड इसका नेक्स्ट जनरेशन लेकर आई है. इसमें आपको बड़ी स्क्रीन और वॉच 9 वाले सभी फीचर्स मिलेंगे. इस पर आपको एक्सक्लूसिव वॉच फेस मिलेगा, जिसका नाम Modular Ultra है, जो दिन और रात दोनों ही कंडीशन में अलग तरह से काम करेगा. 

Tue, Sep 12, 2023, 11:08 PM

कितनी होगी कीमत?

Apple Watch SE के नए मॉडल को आप 249 डॉलर की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं Apple वॉच सीरीज 9 को 399 डॉलर और Apple Watch Ultra 2 को 799 डॉलर में खरीद सकते हैं. आज से प्री ऑर्डर कर सकते हैं. 

Tue, Sep 12, 2023, 11:07 PM

कई नए वॉच बैंड्स देखने को मिलेंगे

Apple इस बार कई नए बैंड्स अपने पोर्टफोलियो में जोड़ रही है. इसके लिए कंपनी ने Nike और दूसरी कंपनियों से कोलैब किया है. 

Tue, Sep 12, 2023, 11:04 PM

Apple का बड़ा ऐलान, नेट-जीरो होगा कार्बन

Apple ने ऐलान किया है कि उनके प्रोडक्ट्स से कार्बन जल्द ही खत्म हो जाएगा. साल 2030 तक उनके सभी प्रोडक्ट्स नेट-जीरो इम्पैक्ट ऑन नेचर का हिस्सा होंगे. यानी कंपनी कार्बन न्यूट्रल हो जाएगी. 

Tue, Sep 12, 2023, 10:56 PM

इन फीचर्स से लैस है Watch 9 

Tue, Sep 12, 2023, 10:53 PM

Apple Watch 9 सीरीज में दिखा धांसू फीचर

एप्पल ने नई वॉच में बड़ा ही इंटरेस्टिंग फीचर जोड़ा है. अब वॉच को आप एक ही हाथ से ऑपरेट कर सकते हैं. यानी आपने जिस हाथ में वॉच पहनी है, उस हाथ के इंडेक्स फिंगर और अंगूठे को डबल टैप करके कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं. इस फीचर का नाम Double Tap है. मार्केट में ये वॉच 5 कलर ऑप्शन के साथ अवलेबल होगी. 

Tue, Sep 12, 2023, 10:46 PM

Tue, Sep 12, 2023, 10:45 PM

Apple Watch 9 हुई लॉन्च

Apple ने इवेंट की शुरुआत करते हुए Apple Watch 9 का ऐलान कर दिया है. इसमें यूजर्स को S9 चिप देखने को मिलेगा. अब आप वॉच को यूज करके Siri से अपना हेल्थ डेटा मांग सकेंगे. शुरुआत में ये फीचर इंग्लिश और मंडारिन में उपलब्ध होगा. आप आसानी से iPhone को खोज सकेंगे. सीरीज 9 पिछले वर्जन के मुकाबले बेहतर डिस्प्ले मिलेगा.

Tue, Sep 12, 2023, 10:31 PM

iPhone 15 Launch Live updates: टिम कुक ने ऐपल पार्क से की शुरुआत

टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत कर दी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि ये इवेंट नए iPhone और वॉच पर बेस्ड होगा. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने पिछले इवेंट में लॉन्च किए गए मैकबुक और दूसरे मैक प्रोडक्ट्स के साथ ऐपल विजन प्रो पर बातचीत की है. 

 

Tue, Sep 12, 2023, 10:30 PM

यहां देखें Apple LIVE Event

Tue, Sep 12, 2023, 10:03 PM

iPhone 15 Launch LIVE: Tim Cook ने किया पोस्ट

Apple के CEO टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. उन्होंने ऐपल पार्क की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अब वक्त लगभग हो चुका है, जल्द ही मिलते हैं. 

Tue, Sep 12, 2023, 09:18 PM

Apple Event 2023: इतनी होगी iPhone 15 सीरीज की कीमत

एप्पल इवेंट के लॉन्च से पहले ही iPhone 15 की कीमतें लीक होने लगी हैं. ऐसी संभावना है कि इसकी कीमत 80 हजार के आसपास हो सकती है. जबकि iPhone 15 Pro मॉडल की कीमत 1 लाख रुपए से शुरू होगी. iPhone 15 Pro Max की कीमत 1.50 लाख रुपए तक जा सकती है, जबकि iPhone 14 Plus की कीमत लगभग 90 हजार रुपये से शुरू हो सकती है. 

Tue, Sep 12, 2023, 08:54 PM

iPhone 15 की असेंबली भारत में हो रही है?

रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 की असेंबली भारत में भी हो रही है और लॉन्च के तुंरत बाद ही भारत में भारत में असेंबल किए हुए iPhone 15 मिलने लगेंगे. 

Tue, Sep 12, 2023, 08:53 PM

Apple Event Live Updates: लॉन्च होने के तुरंत बाद मिलने लगेंगे iPhone 15 के मॉडल्स?

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में भी नए iPhone मिलने शुरू हो जाएंगे. बता दें, हाल ही में दिल्ली और मुंबई में एप्पल ने अपना Apple Store खोला है. इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि बज़ क्रिएट करने के लिए कंपनी अपने Apple Store पर पहले दिन से iPhone 15 की बिक्री शुरू कर दे.  

Tue, Sep 12, 2023, 08:15 PM

Apple Event Live Updates:सबसे ज्यादा पॉपुलर थी iPhone 5 सीरीज 

कंपनी ने साल 2007 में पहला iPhone लॉन्च किया था, लेकिन उस वक्त लोगों के लिए iPhone नया था. इसके बाद धीरे-धीरे iPhone तेजी से पॉपुलर होने लगा. iPhone 5 अब तक का सबसे ज्यादा पॉपुलर आईफोन है.

Tue, Sep 12, 2023, 08:13 PM

Apple iPhone 15 Launch Event Live: iPhone से होती है Apple की सबसे ज्यादा कमाई

Apple के पोर्टफोलियो में iPhone, AirPods, MacBook समेत कई प्रोडक्ट हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा रेवेन्यू iPhone से जनरेट होता है. जहां 2009 में iPhone से मिलने वाला रेवेन्यू 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी कम का था, वहीं, साल 2023 के तीसरे क्वार्टर में यह Apple के टोटल रेवेन्यू का 53.36 प्रतिशत हिस्सेदार रखता है. ये जानकारी Counterpoint Research से मिली है.

Tue, Sep 12, 2023, 06:57 PM

Apple करेगा पहली बार मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स लॉन्च

Apple इस साल पहली बार मेड इन इंडिया (Made in India) स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. अब कंपनी भारत में बने iPhone को चीन में बने iPhone के साथ लॉन्च करेगी. आज फाइनली कंपनी ग्लोबल लॉन्च डे के दिन इंडिया में बने आईफोन्स को इंडिया समेत कुछ क्षेत्रों में iPhone जारी करेगी. बता दें, भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स लक्ष्य में iPhone 15 एक बड़ा पड़ाव है. पिछले महीने ही तमिल नाडु में Foxconn ने अपनी फैक्ट्री में iPhone 15 का उत्पादन शुरू किया है. iPhone 14 के पहले उत्पादन के लिहाज़ से चीन से 6-9 महीने का फासला अब कुछ हफ़्तों का रह गया है. इसी साल Apple ने भारत में अपना पहला स्टोर खोला था. 

 

Tue, Sep 12, 2023, 04:27 PM

Watch 9 Series हो सकती है लॉन्च

Apple इस इवेंट में दो नई एप्पल वॉच सीरीज को भी अपडेट कर सकता है. इनमें Apple Watch Series 9 और Apple watch ultra 2 शामिल है. हालांकि ये सभी नए मॉड्ल्स पिछले साल लॉन्च हुई वॉच की तरह ही होंगे. लेकिन इस बार कंपनी का मेन फोकस Apple watch की परफॉर्मेंस पर रहेगा. इसके अलावा Apple इस साल Apple Watch SE 2 का सक्सेसर भी लॉन्च कर सकता है, जो साल 2022 में लॉन्च हुई थी. 

Tue, Sep 12, 2023, 04:13 PM

Apple Event 2023: चार iPhone होंगे लॉन्च

इस इवेंट में कंपनी 4 नए iPhone लॉन्च कर सकती है. इस लिस्ट में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस बार के iPhones को iPhone 15 Ultra भी नाम दिया जा सकता है. लेकिन नई रिपोर्ट दावा करती है कि Apple iPhone 15 Pro Max ही नाम रखेगा. रेगुलर iPhone 15 और iPhone 15 Plus बेस मॉडल्स ही रहेंगे, जिनके एलुमिनियम साइड्स और बैक में ग्लास लगा होगा.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

फ्लाइट्स पर चक्रवात तूफान का असर, दो दिन कोलकाता एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द, जानिए कैसे मिलेगा रिफंड

Q4 में 79 फीसदी उछला दिग्गज फार्मा कंपनी का मुनाफा, सालभर में दिया 100% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

छठे चरण की 58 सीटों पर मतदान खत्म, पश्चिम बंगाल फिर रहा सबसे आगे, जानिए कहां हुई कितनी वोटिंग