किसान आंदोलन को लेकर पॉप गायिका रिहाना के ट्वीट पर मचा सियासी घमासान धमने का नाम नहीं ले रहा है. रिहाना के ट्वीट को लेकर एक तरफ जहां ट्वीट वॉर छिड़ी हुई है, वहीं राजनीति भी खूब हो रही है. ताजा मामला महाराष्ट्र सरकार का है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र सरकार ने फिल्मी दुनिया और खेल जगत के दिग्गजों के ट्वीट्स की जांच के निर्देश दिए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने जिन लोगों के ट्विटर खातों की जांच के आदेश दिए हैं उनमें भारत रत्न से सम्मानित प्रसिद्ध गायिका लता मंगेश्कर (lata Mangeshkar) तथा दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar ) और विराट कोहली (Virat Kohli) शामिल हैं. महाराष्ट्र का खुफिया विभाग इन लोगों के ट्वीट्स की जांच करेगा.

किसान आंदोलन पर अंतरराष्ट्रीय पॉप गायिका रिहाना (Rihanna) के विवादास्पद ट्वीट के बाद भारत की कई दिग्गज हस्तियों ने ट्वीट करके उन्हें भारत के आतंरिक मामले से दूर रहने की सलाह दी थी. 

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार रिहाना के ट्वीट पर रिएक्शन में हुए ट्वीट्स की जांच करेगी. जांच में इस बात का पता लगाया जाएगा कि समाज की इन दिग्गज हस्तियों ने जो ट्वीट किए थे, वे कहीं केंद्र सरकार के दबाव में तो नहीं किए. 

राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) का कहना है कि रिहाना के ट्वीट (Rihanna’s tweet) पर रिएक्शन में किए गए तमाम ट्वीट्स की भाषा में काफी समानता है. कई ट्वीट्स का पैटर्न एक जैसा है. 

क्या था रिहाना का ट्वीट (What was Rihanna’s tweet)

इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए ट्वीट कर सवाल दागा था- हमलोग इस बारे में बात क्यों नहीं करते. इसके बाद इस ट्वीट की काफी तीखी आलोचना हुई थी.

रिहाना के अलावा पर्यावरणविद ग्रेटा थनबर्ग, पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किए थे.

लता मंगेशकर का ट्वीट (Lata Mangeshkar's Tweet)

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने रिहाना को जवाब देते हुए लिखा, 'भारत महान देश है और हम सभी भारतीय इसे लेकर गौरवान्वित हैं. एक गौरवान्वित भारतीय के तौर पर मुझे पूरा भरोसा है कि कोई भी मुद्दा या समस्याएं, जिसका एक देश के तौर पर हम सामना कर रहे हैं, उसे अपने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हम सौहार्द्रपूर्वक सुलझाने में सक्षम हैं. जय हिंद.'

सचिन तेंदुलकर का जवाब (Sachin Tendulkar's Tweet)

सचिन तेंदुलकर ने रिहाना के ट्वीट का जवाब देते हुए को सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय संप्रभुता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा और विदेशी ताकतें इससे दूर रहें. उन्होंने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी ताकतों की भूमिका दर्शक तक ही सीमित है न कि हिस्सेदार की.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें