Jio vs Airtel: कोरोना महामारी के इस दौर में हमारे ऑफिशियल काम से लेकर घरेलू एंटरटेनमेंट के लिए कॉलिंग, डेटा का इस्‍तेमाल बढ़ गया है. हमें टेलिकॉम कंपनियों के जम्‍बो प्‍लान यानी महंगे और उनकी वैलेडिटी वाले प्‍लान की जरूरत पड़ती है. ऐसे में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) प्रीपेड यूजर्स को शानदार ऑफर्स दे रही हैं. इन दोनों कंपनियों के इन लंबी वैलेडिटी वाले प्‍लान में कई फायदे लगभग एक जैसे ही रहते हैं, लेकिन फिर भी इनकी कुछ न कुछ यूएसपी रहती है. आइए जानते हैं दोनों कंपनियों के महंगे प्‍लान पर मिलने वाले फायदों के बारे में... 

Jio vs Airtel: महंगे प्लान और उनकी वैलेडिटी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bharti Airtel का सबसे महंगा प्लान 2,698 रुपये का है. Reliance Jio का सबसे मंहगा प्लान 2,599 रुपये का है. दोनों की वैलेडिटी एक साल यानी 365 दिनों के लिए है. दोनों कंपनियों के प्‍लान में एक बात कॉमन यह है कि यूजर्स को डेली 2GB डेटा पूरे एक साल के लिए मिलता है. साथ ही दोनों ही प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा है. इसके अलावा, दोनों प्‍लान में एक साल के लिए यूजर्स को OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.  

Jio vs Airtel: प्‍लान में क्‍या है अंतर

रिलायंस जियो के 2,599 रुपये के प्लान में 10GB का बोनस डेटा मिलता है. इस तरह इसमें यूजर्स को कुल 740GB डेटा 365 दिनों के लिए मिलता है. वहीं, एयरटेल यूजर्स को बोनस डेटा नहीं मिलता है. इसलिए उन्‍हें केवल 730GB साल का डेटा ही ही मिलता है. 

एयरटेल यूजर्स को Airtel Thanks के बेनेफिट देता है. इसमें Airtel Xstream Premium, Shaw Academy, Apollo 24/7 Circle, Wynk Music और Free Hellotunes शामिल है. Jio के प्लान में यूजर्स JioCloud, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioNews का फायदा उठा सकते हैं.  एयरटेल के प्लान में  Amazon Prime Video का मोबाइल एडिशन मिलता है. हालांकि, यह केवल एक स्क्रीन और स्मार्टफोन के लिए होता है. यूजर इसका उपयोग TV या लैपटॉप पर नहीं कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप