Jio Plan: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने करोड़ों कस्टमर्स के लिए 5 नए फ्रीडम प्रीपेड प्लान्स (Freedom Prepaid Plans) लॉन्च किए हैं. नए पैक डेटा फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) के तहत आते हैं, जिसका मतलब है कि इन पैक के साथ यूजर्स को मिलने वाला डेटा पूरी वैलिडीटी में उपयोग किया जाना है. यानी की इन प्लान्स के लिए इंटरनेट यूज पर कोई डेली लिमिट नहीं होगी. आप रोजाना जितना चाहें उतना डेटा यूज कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये तो हुई बात डेटा की, इसके अलावा Jio Freedom Plans यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और Jio Apps जैसे कि JioTV, JioCinema और JioNews आदि का फ्री एक्सेस भी प्रदान करता है. जेब भी पर भारी ना पड़े इसके लिए इन जियो फ्रीडम प्लान्स की शुरुआती कीमत 127 रुपये से शुरू होती है.

5 तरह के हैं प्लान

Jio ने 5 नए फ्रीडम प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 127 रुपये, 247 रुपये, 447 रुपये, 597 रुपये और 2,397 रुपये है. बात अगर 127 रुपए वाले प्लान की करें तो इसे एक्टिवेट कराने पर आपको 12GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, Jio एप्लिकेशन के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन और रोजाना फ्री 100 SMS की सुविधा मिलेगी. जबकि 247 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों के लिए 25GB डेटा मिलता है. वहीं 447 रुपये में 60 दिनों के लिए 50GB, 597 रुपये में 3 महीने के लिए 75GB और सबसे बड़ा पैक 2,397 रुपए में 365 दिनों के लिए 365GB डेटा मिलता है. बाकी सेवाएं सभी प्लान में एक जैसी हैं. इनमें अंतर है तो बस डेटा और वैलिडिटी का.

नहीं होगी डेटा लिमिट खत्म होने की फिक्र

कुल मिलाकर इन नए Jio Freedom Plans में आप पर ऐसा कोई प्रेशर नहीं रहेगा कि आपको आज इतना डेटा ही यूज करना है. आप चाहें तो इसे एक ही दिन में यूज कर सकते हैं या जितना समय दिया है उसमें. मतलब अगर आप डेली 2-3 जीबी डेटा यूज करना चाहते हैं तो कर सकते है. इसमें आपकी स्पीड कम नहीं होगी. इस तरह Jio के ये नए प्रीपेड प्लान्स यूजर्स को बहुत पसंद आ सकते है, क्योंकि अभी जब यूजर्स की डेली लिमिट खत्म हो जाती है तो नेट का चला पाना मुश्किल हो जाता है. उन्हें फिर छोटा रिचार्ज 11 या 21 रुपए का करवाना पड़ता है, लेकिन अब नो लिमिट वाले ये इस पैक से यूजर्स जी भरकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.