WhatsApp calling on Jio Phone: अगर आप रिलायंस का जियो फोन (Jio Phone) इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप अपने जियो फोन हैंडसेट से व्हाट्सऐप कॉलिंग कर सकेंगे. बीजीआर की खबर के मुताबिक, दरअसल, व्हाट्सऐप ने KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले 4G फीचर फोन के लिए एक खास फीचर ऐड किया है, जिससे यह संभव हो सकेगा. यानी ऐसे सभी फीचर फोन से WhatsApp कॉलिंग किए जा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

KaiOS बेस्ड लाखों 4G फीचर फोन यूजर्स को मिलेगा फायदा

KaiOS ने एक बयान में बताया है कि अब लाखों 4G फीचर फोन यूजर्स व्हाट्सऐप कॉलिंग का लुत्फ ले सकेंगे. ऐसा देखा जा रहा है कि यूजर्स नॉर्मल वॉयस कॉलिंग से ज्यादा अब WhatsApp वॉयस कॉलिंग करने लगे हैं. खबर के मुताबिक, सभी KaiOS इनेबल्ड मोबाइल फोन में यूजर्स को अब यह सुविधा मिल सकेगी. हालांकि WhatsApp वी़डियो कॉलिंग की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं होगी.

WhatsApp वॉयस कॉलिंग कैसे करता है काम

बता दें, जब कोई भी यूजर अपने फोन से WhatsApp वॉयस कॉलिंग करता है तो यह फीचर वॉयस ओवर इंटरनेट (VoIP) टेक्नोलॉजी पर काम करता है. हालांकि इसके लिए JioPhone मोबाइल यूजर्स के हैंडसेट में एक्टिव Wi-Fi या मोबाइल इंटरनेट जरूर होना चाहिए. KaiOS ने यह फीचर पूरी दुनिया के लिए ऐड किया है.

ऐसे होगा जियो फोन पर WhatsApp वॉयस कॉलिंग

अपने फीचर फोन पर आपको सबसे पहले WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन 2.2110.41 डाउनलोड करना है. फिर इस फीचर को इनेबल करने के लिए WhatsApp के ऑप्शन में जाकर किसी भी चैट थ्रेड में वॉयस कॉलिंग का इस्तेमाल किया जा सकेगा. यूजर इसे नॉर्मल वॉयस कॉल की तरह ही इस्तेमाल कर सकेंगे. JioPhone और Nokia 8110 फोन के यूजर को इसका फायदा मिलने वाला है. बता दें, यह फीचर उसी फीचर फोन में काम करेगा जिसमें कम से कम 512 एमबी रैम है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप