एप्पल (Apple) के हाल ही में iPhone 12 लॉन्च किया है. iPhone 12 ने धूम मचाई हुई है. लॉन्चिंग के शुरुआती 24 घंटों में iPhone 12 के लिए 20 लाख प्री-ऑडर्स हासिल हुए हैं. भारत में भी इसे लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. भारत में इसकी कीमत करीब 1.20 लाख रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी iPhone 12 खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें. क्योंकि भारत के मुकाबले अन्य देशों में यह फोन काफी सस्ता है. और अगर फोन एक्सपर्ट की मानें तो दुबई में यह फोन इतना सस्ता है कि आप दुबई में आईफोन खरीदने के साथ वीकएंड मनाकर भी वापस आ सकते हैं. फिर भी यह भारत में खरीदने से सस्ता ही पड़ेगा. 

जाने माने यूट्यूबर ध्रुव राठी ने फेसबुक पोस्ट पर बताया है कि iPhone 12 की खरीदारी दुबई जाकर करने से कितने पैसे बचते हैं.

टैक्स की वजह से महंगा

ध्रुव राठी ने अपनी पोस्ट में भारत के टैक्स सिस्टम के बारे में बताया कि यहां आईफोन पर इतना ज्यादा टैक्स है कि आप इसे दुबई जाकर खरीदकर लाएं तो किराया-भाड़ा मिलाने के बाद भी यह भारत से सस्ता ही पड़ेगा. 

राठी के मुताबिक, भारत सरकार ने मार्च में मोबाइल फोन पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया था. इसके अलावा इंपोर्टर को 20 फीसदी की बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी के साथ 2 फीसदी सैस का भुगतान भी करना पड़ता है. इन तमाम टैक्स के बाद iPhone 12 दुबई के मुकाबले भारत में करीब 35,000 और अमरीका के मुकाबले करीब 44,000 रुपए महंगा है. दुबई में iPhone 12 प्रो की कीमत करीब 84,000 रुपये है.

ध्रुव राठी बताते हैं कि दुबई के रिटर्न टिकट की कीमत 20,000 रुपये है. इस तरह दुबई जाकर आप आईफोन को खरीदेंगे तो कुल खर्चा 1.04 लाख रुपये आएगा. और भारत में इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है. इस तरह आप दुबई घूम भी आएंगे और फोन भी ले आएंगे, फिर भी आपको करीब 14,000 रुपये की बचत होगी.

हालांकि ये बात भी सही है कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के चलते कोई भी इस समय दुबई या अन्य किसी देश की सैर करना नहीं चाहेगा. खासतौर से लोग इस समय हवाई यात्रा से बचना पसंद कर रहे हैं. 

रिपेयरिंग भी बहुत महंगी 

आईफोन 12 प्रो की कीमत तो ज्यादा है ही, साथ ही इसकी रिपेयरिंग भी बहुत महंगी है. अमेरिका में iPhone 12 और iPhone 12 Pro पर एक नई स्क्रीन लगवाने की कीमत 279 डॉलर (लगभग 21,000 रुपये) होगी. एप्पल (Apple) की यूएस वेबसाइट पर लिस्टेड कीमतों के अनुसार, iPhone 12 डिवाइस टूटने पर 'Other damage' में आया तो आपको 449 डॉलर (करीब 33,000 रुपये) से ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसी तरह iPhone 12 Pro की रिपेयरमेंट कॉस्ट 549 डॉलर (करीब 40,300 रुपये) होगी. हालांकि, AppleCare+ के साथ इसके लिए केवल 99 डॉलर (करीब 7,250 रुपये) देने होंगे और बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्च 69 डॉलर (करीब 5000 रुपये) आएगा.

स्टैंडर्ड iPhone 12 के आउट ऑफ वारंटी होने के बाद इसका डिस्प्ले रिप्लेस करवाने के लिए आपको 279 डॉलर (करीब 20,500 रुपये) खर्च करने पड़ेंगे.