iPhone के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है. त्‍योहारी सीजन में उन्‍हें iPhone की वैराइटी देखने को मिलेगी. Apple सम्भवत: अगले महीने 4 नए आईफोन लॉन्च करेगी और नई रिपोर्ट के मुताबिक उसका सबसे छोटा आईफोन 5.4 इंच डिस्प्ले वाला होगा और एप्पल ने इसे आईफोन 12 मिनी नाम दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 12 के सबसे छोटे आकार के iPhone की जो तस्वीर सामने आई है, उसके मुताबिक इसे मिनी नाम दिया गया है और इसके अलावा 6.7 इंच वाले मॉडल को iPhone 12 प्रो मैक्स और दो 6.1 इंच को मॉडल्स को iPhone 12 और iPhone 12 प्रो नाम दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक Apple पहली बार अपने किसी फोन के साथ मिनी शब्द का इस्तेमाल कर रहा है. इससे पहले Apple ने iPad मिनी और आईपॉड मिनी लॉन्च किया था. iPhone 12 मिनी आकार में आईफोन 11 प्रो से छोटा होगा, जिसका आकार 5.8 इंच का है. सभी 4 फोन्स ओलेड डिस्प्ले से लैस होंगे और 5G को सपोर्ट करेंगे.

इसके साथ ही मशहूर एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कू ने खबर दी है कि iPad प्रो मिनी एलईडी डिस्प्ले वाला पहली एप्पल डिवाइस हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल मिनी एलईडी डिस्प्ले पर काम कर रही है और इसके दायरे में वह आईपैड्स से मैक्स तक 6 प्रॉडक्ट उतार सकती है.

Zee Business Live TV

कू के मुताबिक टेस्टिंग से पता चला है कि मिनी एलईडी डिस्प्ले उसकी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसीलिए एप्पल चाहती है कि सानान ऑप्टोइलेक्ट्रानिक्स उसके लिए नए सप्लायर के तौर पर इसका निर्माण करे. माइक्रो एलईडी को बनाना काफी पेचीदा काम है और यही बात मिनी एलईडी को अपनाने की राह में रोड़ा बन रहा है.