Instagram Subscription Feature: इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूजर्स के लिए दमदार फीचर्स लाता रहता है. साल की शुरुआत में कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन सर्विस (Subscription service) कि टेस्टिंग शुरू की थी. कंपनी ने हाल ही में इसका नया टूल भी जारी किया था. वहीं इस फीचर की झलक देश में देखी गई है. इस सब्सक्रिप्शन लाइव फीचर की मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर्स को सब्सक्राइब कर सकेंगे. साथ ही फैंस को क्रिएटर्स के साथ कनेक्ट होने का मौका मिलेगा. 

मर्जी से कर सकेंगे एक्टिवेट और डीएक्टिवेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सब्सक्रिप्शन फीचर वाले यूजर्स को क्रिएटर्स की तरफ से स्पेशल बैज, एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट और सब्क्राइबर चैट का एक्सेस भी मिलता है. बता दें इसमें सब्सक्रिप्शन की कीमत क्रिएटर्स की तरफ से ही तय की जाती है. फैंस अपनी मर्जी से इसे एक्टिवेट और डिएक्टिवेट कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Instagram Subscription सर्विस 

Instagram Subscription सर्विस के जरिए यूजर्स को सब्सक्राइबर्स चैट और एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट के साथ क्रिएटर्स की प्रोफाइल पर एक एक्सक्लूसिल टैब मिलेगा. आइए जानते हैं इन तीनों टूल के बारे में. 

इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन: स्पेशल टूल

सब्सक्राइबर चैट (Subscriber Chat)

Instagram ने इसी साल जुलाई में अपने सब्सक्रिप्शन फीचर में Subscriber Chat का ऑप्शन जोड़ा था. इसकी मदद से क्रिएटर्स एक साथ 30 सब्सक्राइबर्स से बात कर सकते हैं. यह चैट Messenger के जरिए होगी और क्रिएटर्स इसका एक्सेस इनबॉक्स या स्टोरी में जाकर बना सकते हैं. यह ग्रुप चैट 24 घंटे में अपने आप गायब हो जाएगी. आप नीचे लगी पिक्चर में देख सकते हैं कि Subscriber Chat का लिंक स्टोरी पर किस तरह नजर आएगा. दूसरी स्लाइड में नजर आ रहा है कि यह चैट मैसेंजर में किस तरह दिखेगी.

एक्सक्लूसिव पोस्ट और रील्स (Exclusive Posts & Reels)

सब्सक्राइबर्स के लिए एक्सक्लूसिव स्टोरी और लाइव की तरह अब क्रिएटर्स एक्सक्लूसिव पोस्ट और रील भी अपलोड कर पाएंगे. इन पोस्ट को आम यूजर्स नहीं देख पाएंगे. मेटा का कहना है कि सब्सक्राइबर्स ऐसा कॉन्टेन्ट पसंद करेंगे, जो वो जब चाहें तब क्रिएटर की प्रोफाइल पर जाकर देख सकें.

एक्सक्लूसिव चैट (Exclusive chat)

एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट को मैनेज करने के लिए क्रिएटर्स को एक एक्सक्लूविस टैब मिलेगा. इस टैब में क्रिएटर का सारा एक्सक्लूसिव कॉन्टेन्ट मौजूद होगा. सब्सक्राइबर्स जब चाहें तब यहां पर आकर इस कॉन्टेन्ट को देख सकते हैं. यहां पर सब्सक्राइबर्स के लिए स्पेशल लाइव से लेकर पोस्ट और रील सब कुछ मौजूद होंगे.