Infinix Hot 12 Pro: मोबाइल बनाने वाली कंपनी Infinix ने भारतीय बाजार में अपना एक और बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज यानी 2 अगस्त को Infinix Hot 12 Pro को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत करीब 11 हजार रुपए बताई जा रही है और इसमें 5000 mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. बता दें कि Infinix Hot 12 Pro को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा अगर आप इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से इसकी बुकिंग शुरू कर सकते हैं. 

यहां से मिलेगा 1000 रुपए का डिस्काउंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Infinix Hot 12 Pro को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें पहला वेरिएंट 6GB + 64GB का है और दूसरा वेरिएंट 8GB + 128GB RAM का है. 8GB + 128GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 11999 रुपए बताई जा रही है. 

अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने वाले हैं तो यहां आपको 1000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंटा का भी फायदा मिलेगा. फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने पर आपको 6GB + 64GB RAM वाला वेरिएंट 1000 रुपए सस्ता यानी कि 9999 रुपए का हो जाएगा. 

इन 4 कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ फोन

बता दें कि Infinix Hot 12 Pro को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया जा रहा है. ये स्मार्टफोन आपको इलेक्ट्रिक ब्लू, रेसिंग ब्लैक, लाइटसैबर ग्रीन और हालो व्हाइट कलर ऑप्शन में मिल रहा है. इस स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच 90Hz का स्मार्ट डिस्प्ले भी मिल रहा है. 

Infinix Hot 12 Pro के स्पेसिफिकेशन

Infinix Hot 12 Pro में 6.6 इंच स्क्रीन बियरिंग HD+ resolution और वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है. फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. इल स्मार्टफोन में आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 मिलेगा और ये Octa-Core UniSoc T616 प्रोसेसर के साथ दिया जाएगा. 

बात करें कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में 50MP AI Dual कैमरा भी दिया गया है. इसके अलावा Dual LED फ्लैश लाइट भी आपको इस स्मार्टफोन में मिलेगी. इसके अलावा सेल्फी कैमरी की बात कर लें तो इस स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

कैसा है बैटरी बैकअप

Infinix Hot 12 Pro में 5000 mAh की बैटरी दी गई है. इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन के जरिए आप एक एक चार्ज में 79 घंटे म्यूजिक, 41 घंटे कॉलिंग, 12 घंटे गेमिंग और 45 दिन तक स्टैंडबाय में रख सकते हैं.